विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2024

Liqour Sale: बेमेतरा में लोगों ने जमकर छलकाया जाम, 10 महीनों में गटक गए ₹138 करोड़ की शराब

छत्तीसगढ़ के कृषि प्रधान जिले बेमेतरा में शराब की खपत में काफी बढ़त देखने को मिली है. कृषि प्रधान जिले में साल 2022-23 की तुलना में 2023-24 में ज्यादा छलका जाम छलका. जहां पर साल 2022-23 में सिर्फ 115 करोड 58 लाख 50 हजार 350 रुपए की शराब की बिक्री हुई थी. तो वहीं, इस साल लोगों में जमकर जाम छलका है जिसके चलते राज्य की आमदनी भी बढ़ी है.

Liqour Sale: बेमेतरा में लोगों ने जमकर छलकाया जाम, 10 महीनों में गटक गए ₹138 करोड़ की शराब
Symbolic

छत्तीसगढ़ के कृषि प्रधान जिले बेमेतरा में शराब की खपत में इजाफा देखने को मिला है. जिले में कुल 138 करोड़ रुपयों के शराब की खपत की बात सामने आई है. दरअसल, जिले का मुख्य व्यवसाय कृषि है. इस जिले में कृषि के आलावा एक भी उद्योग नहीं है. बेमेतरा जिले में दलहन तिलहन व साग सब्जी को मिलाकर 1684 हेक्टेयर में कृषि का कार्य किया जाता है. जिसमें पीले सोने के नाम से मशहूर धान की खेती के लिए 158731 किसानों ने 187780.354 हेक्टेयर रकबे का रजिस्ट्रेशन भी कराया है. बावजूद उसके राज्य में सबसे ज्यादा शराब की खपत इस जिले में हो रही है. 

जिले में देशी-विदेशी शराब की कुल 16 दुकानें 

जिला आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा ने बताया कि जिले में 16 देशी-विदेशी शराब की दुकानें है जिसमें 5 देशी और 5 विदेशी के अलावा 6 दुकान कंपोजिट है जिसमें दोनों तरह की शराब बेची जाती है. इन 16 दुकानों में से 3 दुकानें जिला मुख्यालय में मौजूद है और बाकी की ब्लॉक मुख्यालय और ग्रामीण इलाकों (Rural Areas) में है. जनकारी के लिए बता दें कि राज्य शासन की तरफ से जिलेकी इन 16 दुकानों को कुल 188 करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य मिला है. वहीं, अप्रैल 2023 से 15 जनवरी 2024 तक 138 करोड़ 33 लाख 32 हजार 666 रुपये की आय प्राप्त हो चुकी है. 

ये भी पढ़ें Panna: एक्शन में आए पवई विधायक प्रहलाद, शिकायत के बाद अफसर और कर्मचारियों पर की ये कार्रवाई 

2022-23 की तुलना में 2023-24 में ज्यादा छलका जाम

जिले में साल 2022-23 की तुलना में 2023-24 में ज्यादा छलका जाम छलका. जहां पर साल 2022-23 में सिर्फ 115 करोड 58 लाख 50 हजार 350 रुपए की शराब की बिक्री हुई थी. तो वहीं, इस साल लोगों में जमकर जाम छलका है जिसके चलते राज्य की आमदनी भी बढ़ी है. वहीं, आबकारी विभाग की तरफ से जिले में अवैध शराब को लेकर भी कार्रवाई की गई जिसमें 1031.72 लीटर अवैध शराब जब्त करते हुए 344 मामले दर्ज किए गए. इसके तहत कुल 347 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया और आरोपियों के पास से 16 गाड़ियां भी जब्त की गई जिनमें से 15 टू-व्हीलर्स थी. तो वहीं, एक फॉर व्हीलर थी. 

ये भी पढ़ें UPSC Exam: कैसे होता है यूपीएससी का एग्जाम? सिविल सर्वेंट बनने के लिए क्या है जरूरी? जानें सब कुछ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close