विज्ञापन

जन्मदिन मना कर लौट रहा था रितेश, दोस्त की गुस्साई ड्राइव ने छीन ली जान, हत्या का मामला दर्ज

Koria: कोरिया में नाबालिग युवक की मौत के मामले ने एक बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

जन्मदिन मना कर लौट रहा था रितेश, दोस्त की गुस्साई ड्राइव ने छीन ली जान, हत्या का मामला दर्ज

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रनई गांव में नाबालिग रितेश सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. घटना 4 जनवरी 2026 की रात करीब 8 से 9:30 बजे के बीच की है जब रितेश अपने जन्मदिन का जश्न मनाने दोस्तों के साथ बैकुंठपुर के झुमका डेम गया था. पुलिस जांच में सामने आया है कि वहां सभी दोस्तों ने पार्टी के दौरान शराब पी थी. देर शाम वापस लौटते समय पटना पहुंचने पर आरोपी विद्याचंद्र साहू ने फिर से शराब खरीदी और पी. इसी दौरान घटनाक्रम में वह मोड़ आया जिसने रितेश की जान ले ली.

इस बात से हो गया था नाराज 

पुलिस के मुताबिक मृतक रितेश ने आरोपी विद्याचंद्र का मोबाइल फोन उठाकर उसके पिता को कॉल कर दिया और यह जानकारी दे दी कि सभी पटना में हैं. इसी बात से आरोपी भड़क गया. फोन पर हुई बातचीत के बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ने पर रितेश गुस्से में अकेले पैदल घर की ओर निकल पड़ा जबकि अन्य दोस्त वाहन में ही थे. पुलिस का कहना है कि आरोपी विद्याचंद्र ने गुस्से में आकर वाहन को जानबूझकर बाईं ओर मोड़ा और रितेश को जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर मारने के बाद भागा आरोपी 

 टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रितेश सड़क पर बुरी तरह घायल हो गया. बताया जाता है कि आरोपी टक्कर मारने के बाद बिना रुके आगे बढ़ गया. वहीं बाकी दोस्त रितेश को गंभीर हालत में उठाकर अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चारों दोस्त अस्पताल में शव छोड़कर फरार हो गए जिससे मामला और संदिग्ध प्रतीत होने लगा.

पुलिस ने संदिग्धों को तलाश कर पूछताछ शुरू की और एसडीपीओ राजेश साहू की गहन पूछताछ में घटना की पूरी परतें खुलती चली गई. जांच में यह स्पष्ट हो गया कि यह कोई साधारण सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि आरोपी की गुस्से में की गई जानबूझकर की गई हरकत थी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसटी एससी एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में अपराध दर्ज किया और मुख्य आरोपी विद्याचंद्र साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि फरार अन्य दोस्तों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. रितेश की मौत से गांव में मातम पसरा है और परिवार ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है. 

ये भी पढ़ें Bastar Pandum: बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब इस तारीख को होगा समापन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close