विज्ञापन

सावधान! यहां 50 से ज़्यादा हाथियों ने जमा रखा है डेरा, गांवों मे मचा हड़कंप

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के जंगल में हाथियों के दल ने डेरा जमाया हुआ है. वन विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है.  

सावधान! यहां 50 से ज़्यादा हाथियों ने जमा रखा है डेरा, गांवों मे मचा हड़कंप
कोरिया के जंगल में हाथियों का दल घूम रहा है.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरिया वनमंडल के जंगलों में इन दिनों हाथियों की हलचल तेज है. खडग़वां रेंज में 50 हाथियों का एक बड़ा दल डेरा डाले हुए है. तीन दिन पहले कटघोरा वनमंडल से आए इस दल में शुरुआत में 35 हाथी थे, लेकिन अब इनकी संख्या 50 तक पहुंच गई है. ऐसे में कोरिया के जंगलऔर गांवों में हड़कंप देखा जा रहा है. 

बुधवार की सुबह यह दल खडग़वां रेंज के सर्किल सकड़ा देवाडांड़ के कक्ष क्रमांक 622 के जंगल में विश्राम करते  देखा गया. वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथियों से सावधान रहने और उनके करीब न जाने की सख्त हिदायत दी है. साथ ही हाथी प्रभावित इलाकों में मुनादी कराई जा रही है. 

विभाग के अनुमान के अनुसार यह दल कटकोना, जरौंधा, देवाडांड़, सलका, पिपरिया और कोडगार की ओर बढ़ सकता है. इसके अलावा, बेलकामार, मंगौरा और भूष्कीडांड़ जैसे प्रभावित गांवों में वनकर्मियों को तैनात कर निगरानी बढ़ा दी गई है. 

11 हाथियों का दल आगे बढ़ा

बैकुंठपुर वनपरिक्षेत्र के जूनापारा बीट में मौजूद 11 हाथियों का एक दूसरा दल भी पिछले सप्ताहभर से क्षेत्र में सक्रिय था. मंगलवार को यह दल जूनापारा, जमटीपानी, बिशुनपुर, बांधपारा और दुर्गापुर होते हुए सोनहत परिक्षेत्र के केराझरिया और दामुज की ओर बढ़ गया. बुधवार को इस दल ने ओदारी धुमाडांड़ के जंगल में डेरा डाला. वन विभाग ने इस क्षेत्र के ग्रामीणों को भी सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.

एनएच-43 पर हादसे की आशंका

हाथियों का यह दल हर साल सलका और सलबा स्थित कंदाबारी के जंगलों में आता है और कुछ समय रुकने के बाद अपने रूट पर लौट जाता है. लेकिन उनके रास्ते में एनएच-43 पड़ता है, जिसे पार करते समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है. सड़क पर अंडरपास न होने के कारण वन विभाग की टीम हाथियों के सड़क पार करने तक लगातार निगरानी करती है.

ये भी पढ़ें नौकरियां ही नौकरियां... छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों में 8971 पदों पर होगी भर्ती, देखें इससे जुड़ी डिटेल

 नुकसान का आंकलन जारी

हाथियों की गतिविधियों से ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों और मकानों को हुए नुकसान का आंकलन भी वन विभाग कर रहा है. विभाग की गाइडलाइंस के तहत प्रभावित लोगों को मुआवजा वितरित किया जाएगा. वन विभाग की टीमें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. वन विभाग ने बार-बार ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि वे हाथियों के पास जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. हाथियों की मौजूदगी वाले इलाकों में विभाग द्वारा मुनादी कर ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें टीआई ने की छेड़छाड़! दांतों से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन

 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close