विज्ञापन

टीआई ने की छेड़छाड़! दांतों से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन 

MP Crime News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद थाना प्रभारी पर महिला अपराध से जुड़े एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी ने निलंबित कर दिया है . 

टीआई ने की छेड़छाड़! दांतों से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन 
टीआई अमित पर लगे हैं छेड़छाड़ के आरोप.

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ ही बदसलूकी कर दी. महिला ने टीआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि टीआई अमित कोरी उसके साथ लगातार छेड़छाड़ के साथ ही साइबर स्टॉकिंग भी कर रहे हैं. इस मामले में एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए टीआई को सस्पेंड कर दिया है. 

महिला ने शिकायत में ये बताया 

दरअसल जिले के हरसूद थाना क्षेत्र की एक एक महिला मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंची. एसपी मनोज कुमार राय से मिली . हरसूद ​​​​​​के टीआई अमित कोरी पर गंभीर आरोप लगाए.अपने साथ छेड़छाड़ और सोशल मीडिया पर लगातार मैसेज कर परेशान करने की शिकायत की. जिन्हें देख महिला अपराधों के प्रति अति संवेदनशील जिले के एसपी ने तुरंत ही सोशल मीडिया पर स्टॉकिंग करने के इस मामले में हरसूद टीआई अमित कोरी को निलंबित कर दिया . इसके साथ ही इस मामले में आगे की जांच के लिए उन्होंने एएसपी को मामला सौंपा है . 

पीड़ित महिला ने एसपी को बताया कि उसका अपने पति से कुछ विवाद हुआ था. जिसकी शिकायत लेकर वह हरसूद टीआई अमित कोरी से मिली थी . लेकिन कुछ ही दिन में युवती का अपने पति से हुआ विवाद आपसी समझौते से सुलझ गया.

इस बीच युवती का नम्बर टीआई के पास आ गया था जिसे वे उसकी सहायता करने की जगह उसके साथ चैट कर उसे परेशान करने में इस्तेमाल करने लगे.

टीआई इस तरह युवती को कर रहे थे परेशान

युवती के अनुसार टीआई उन्हें बार-बार मैसेज करते थे . इस बीच जब युवती ने उन्हें फेसबुक पर ब्लॉक किया, तो टीआई इंस्टाग्राम पर मैसेज व वीडियो कॉल करने लगे .जब उन्हें दोनों प्लेटफार्म पर ब्लॉक किया तो वे युवती के घर के चक्कर लगाने लगे.  इस दौरान युवती को थाना प्रभारी अपने साथ रहने के लिए लगातार दबाव बनाए जा रहे थे.  यही नहीं वे उसे इंदौर में एक फ्लैट दिलाकर साथ रखने का लालच भी दे रहे थे.

इसका विरोध करने पर थाना प्रभारी कोरी ने युवती का हाथ पकड़ कर मरोड़ दिया था .लेकिन किसी तरह युवती ने उन्हें अपने दांतो से काटकर उनसे अपना पीछा छुड़ाया था. जिसके बाद वह इस घटना की शिकायत करने एसपी कार्यालय पहुंची थी .

ये भी पढ़ें MP में 18 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का हुआ ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली है पोस्टिंग

एएसपी करेंगे मामले की जांच

वहीं इस मामले में खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि एक पीड़िता अपने बच्चे के साथ शिकायत दर्ज कराने का लिए कार्यालय आई थी. जिसने हरसूद टीआई को लेकर शिकायत की थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीआई को निलंबित कर दिया गया है. एडिशनल एसपी ग्रामीण राजेश रघुवंशी इस पूरे मामले की जांच करेंगे. 

ये भी पढ़ें नौकरियां ही नौकरियां... छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों में 8971 पदों पर होगी भर्ती, देखें इससे जुड़ी डिटेल


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close