विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2024

Korea: स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश का असर, मेडिकल स्टोर्स पर अफसरों ने मारा छापा, ये मिला

CG News: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिकारियों से कहा है कि प्रतिबन्धित, एक्सपाईरी दवाई, सिरप आदि बिकने पर कड़ी कार्रवाई की जाए. इस तरह के अवैध काम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जायसवाल ने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले पर कड़ी निगरानी रखने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं.

Korea: स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश का असर, मेडिकल स्टोर्स पर अफसरों ने मारा छापा, ये मिला
फाइल फोटो

Korea News : छत्तीसगढ़ के कोरिया (Korea) जिले के मेडिकल स्टोर्स में ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है. बुधवार को यहां के 8 मेडिकल स्टोर्स की जांच हुई. जब यहां अनियमितता मिली तो उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया. बता दें कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने इस बारे में अफसरों को निर्देश दिए थे. उनके निर्देश के बाद हरकत में आए अफसरों ने टीम बनाकर मेडिकल स्टोर्स की जांच की थी.

इन मेडिकल स्टोर्स की हुई जांच

बुधवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शहर के महामाया मेडिकल स्टोर्स, जय श्री राम मेडिकल स्टोर्स, गायत्री मेडिकल स्टोर एंड एजेंसीस, उत्तम फार्मा, संजीवनी मेडिकल स्टोर्स, शुक्ला मेडिकल स्टोर्स, लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स और जयश्री मेडिकल स्टोर्स में दबिश देकर छापेमारी की कार्रवाई की है. प्रतिबंधित और नशीली दवाइयां, डॉक्टर की बिना पर्ची के दर्द निवारक और गर्भपात की दवाइयां बेचे जाने की शिकायत अफसरों को मिली थी. 

इन्हें बंद कराया 

निरीक्षण के दौरान महामाया मेडिकल स्टोर्स, बैकुंठपुर में पंजीकृत फार्मासिस्ट अनुपस्थित थे. ऐसे में इस दवाई दुकान में क्रय - विक्रय बंद करते हुए सम्पूर्ण फर्म को बंद कराया गया है. अफसरों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ दवाई दुकानों में अनियमिताएं पाई गई हैं, ऐसे में सम्बंधित फर्म को स्पष्टीकरण देने के लिए पत्र जारी किया गया है. खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की जांच जिले में निरंतर जारी रहेगी और अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें विष्णु सरकार ने की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 88 IAS अफसरों का तबादला, जानिए- किसे कहां भेजा गया

मंत्री ने दिए हैं आदेश

दरअसल स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल ने रायपुर में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की बैठक ली थी. उन्होंने प्रतिबंधित दवाइयों की रोकथाम करने, विक्रय करने वाले मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई  करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद कोरिया जिले के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने भी मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में इस बारे में निर्देश जारी कर मेडिकल स्टोर्स की जांच करने को कहा. अफसरों ने टीम बनाकर जांच की. 

ये भी पढ़ें Chhattisgarh: आमने-सामने रहेंगे पूर्व और वर्तमान सीएम, भूपेश बघेल को मिला 'रमन सिंह का बंगला'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close