Korba Triple murder Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक बड़ी खबर है. यहां ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. कबाड़ कारोबारी सहित 3 लोगों की हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद जिले में सनसनी फैल गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुदरी का है.
तांत्रिक विद्या से जुड़ा है मामला
दरअसल कोरबा में नामी कबाड़ कारोबारी अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की हत्या हुई है. अशरफ मेमन के कुदरी स्थित फार्म हाउस में आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. तांत्रिक विद्या के चक्कर में हत्या होने की आशंका जताई जा रही है. इस वारदात में तांत्रिक गंभीर रूप से घायल है. जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
तांत्रिक की पिटाई का आरोप
बताया जा रहा है कि कबाड़ का करोबारी अशरफ मेमन के सहयोगियों पर तांत्रिक की पिटाई का आरोप है. इस पूरी वारदात के पीछे की भी यही वजह बताई जा रही है. इस ट्रिपल मर्डर की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मौके पर पहुंची उरगा थाना पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ पूरी होने के बाद पूरे मामला का खुलासा हो सकेगा.
ये भी पढ़ें कलेक्टर की पहल: 482 ग्राम पंचायतों में बदलेगा मनरेगा सिस्टम, अब क्यूआर से मिलेगी इसके कामों की जानकारी