विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2025

मामला रफा-दफा करने के लिए मांगे 50 हजार, ACB ने रिश्वत लेते ASI को रंगेहाथ दबोचा

Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ में एक पुलिसकर्मी ने मामले को निपटाने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. इस दौरान उसे एक शख्स रिश्वत की पहली किस्त देने पहुंचा तो उसे एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया.

मामला रफा-दफा करने के लिए मांगे 50 हजार, ACB ने रिश्वत लेते ASI को रंगेहाथ दबोचा

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी, ACB) ने एक पुलिसकर्मी को रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी सहायक उपनिरीक्षक मनोज मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

अधिकारी ने बताया कि मिश्रा ने पिछले महीने शिकायतकर्ता पर डीजल चोरी के आरोप के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था और उसकी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) भी जब्त कर ली थी. उन्होंने बताया कि हरदी बाजार पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर मामले को निपटाने के लिए 50,000 रुपये की मांग की.

ACB ने जाल बिछाकर पकड़ा

इस बीच मिश्रा का तबादला जिले के सिटी कोतवाली थाने में कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद वह शिकायतकर्ता पर रिश्वत देने के लिए दबाव बनाता रहा. अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा सूचित किए जाने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और मिश्रा को उस समय पकड़ लिया, जब उसने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये लिए थे.

उन्होंने बताया कि मिश्रा को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और बाद में अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

ये भी पढ़ें- Fire in Train: बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, धूं-धूंकर जला कोच; मचा हड़कंप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close