
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक बड़ी खबर है. यहां के एक भाजपा नेता से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. खनिज निगम का अध्यक्ष बनाने का लालच देकर उनसे 41 लाख रुपये ऐंठ लिए गए हैं. जैसे ही ठगी का अहसास हुआ भाजपा के नेता ने केशकाल के थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है.
आरोपियों ने खुद को बताया था RSS का बड़ा पदाधिकारी
दरअसल जिले के केशकाल के रहने वाले भाजपा नेता संतोष कटारिया से लाखों रुपये की ठगी हो गई. वे कोंडागांव जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. सीनियर नेता है. थाने में शिकायत की है उनसे 41 लाख 30 हजार रुपए की ठगी हुई है. भाजपा नेता के मुताबिक काजल जोशी उर्फ कोमल झुंगले और राजीव सोनी नाम के दो लोग उनके पास आए थे.
खनिज निगम में अध्यक्ष बनाने का लालच दिया. आरोपियों ख़ुद को RSS का बड़ा पदाधिकारी बताया था. वादा किया था कि उन्हें भी पद दिलाएंगे. बताया जा रहा है कि उनसे करोड़ों की डिमांड की गई थी. लेकिन उन्होंने 41 लाख 30 हजार रुपए दिए.
ऐसे हुआ अहसास
जब भाजपा नेता को पद नहीं मिला तो इनसे संपर्क करने लगे. इसके बीच उन्हें खुद के साथ हुई इस बड़ी ठगी का अहसास हो गया. सच्चाई जानकर पैरों तले जमीन ही खिसक गई. पैसा वापस नहीं मिलने पर पीड़ित ने केशकाल थाने में पहुंचकर पुलिस को सारा माजरा बताया और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुट गई है. ये मामला जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें मुख्यमंत्री निवास में छाया हरेली उत्सव का रंग, पारंपरिक लोक यंत्रों के साथ सुंदर नाचा का हो रहा आयोजन