![Kanker Nagar Palika Chunav Result: कांग्रेस के अभेद किले में भाजपा ने मारी सेंध, कांकेर नगर पालिका और नगर पंचायत में खिला कमल, जानें-किसने कहां दर्ज की जीत Kanker Nagar Palika Chunav Result: कांग्रेस के अभेद किले में भाजपा ने मारी सेंध, कांकेर नगर पालिका और नगर पंचायत में खिला कमल, जानें-किसने कहां दर्ज की जीत](https://c.ndtvimg.com/2025-02/ql7aufo_ergr_625x300_15_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Kanker Nagar Palika Result: छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव (Chhattisgarh Nagar Nikay Chunav) में कांकेर नगर पालिका में भाजपा ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. नगर पालिका सीट से भाजपा के अरुण कौशिक (Arun Kaushik) ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. लंबे समय से कांग्रेस का गढ़ रही यह नगर पालिका में पहली बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है. सीट पर जीत मिलने के बाद भाजपा ने निर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों के साथ विजय जुलुश निकाला. इस दौरान कांकेर विधायक आशाराम नेताम का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वहीं, कांग्रेस इस चुनाव में एक नगर पंचायत सीट तक सिमट कर रह गई है. आइए आपको यहां के पूरे परिणाम की जानकारी देते हैं.
कांकेर नगर पालिका का परिणाम
कांकेर नगर पालिका में भाजपा ने पहली बार जीत हासिल की है. भाजपा प्रत्याशी अरुण कौशिक अध्यक्ष चुने गए हैं. यहां 11 पार्षद बीजेपी से और 10 पार्षद कांग्रेस के हैं. बता दें कि ये सीट हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रही है.
नगर पंचायत चारामा का परिणाम
चारामा नगर पंचायत में कांग्रेस की भुनेश्वर नागराज अध्यक्ष बनी है. यहां 8 पार्षद भाजपा के, 6 पार्षद कांग्रेस से और एक निर्दलीय पार्षद चुना गया है.
भानुप्रतापपुर नगर पंचायत का परिणाम
भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में बीजेपी के निखिल सिंह राठौर अध्यक्ष चुने गए हैं. यहां पांच पार्षद बीजेपी के और 10 पार्षद कांग्रेस के जीते हैं.
अंतागढ़ नगर पंचायत का परिणाम
अंतागढ़ नगर पंचायत में भी बीजेपी प्रत्याशी राधेलाल नाग अध्यक्ष बने है. यहां से 10 पार्षद बीजेपी के और पांच पार्षद कांग्रेस के जीते हैं.
ये भी पढ़ें :- CG Nikay Chunav Result: बीजेपी की बम-बम, जानें तीनों निकायों में कितनी सीटों पर खिला कमल, कहां मिली कांग्रेस को जीत
पखांजूर नगर पंचायत का परिणाम
पखांजूर नगर पंचायत से भाजपा के नारायण साहा अध्यक्ष बने हैं. यहां से 12 पार्षद बीजेपी के, एक पार्षद कांग्रेस का और दो निर्दलीय पार्षद चुने गए हैं.