विज्ञापन

Love Made Thief: प्यार ने चोर बना दिया, खुली पोल तो बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड दोनों साथ-साथ गए जेल

Girlfriend Stole Cash For Boyfriend: दरअसल, प्रेमी की बाइक की जिद पूरा करने के लिए युवती ने अपने एक परिचित के घर 2 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया, लेकिन जल्द ही चोरी का राज खुल गया, जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी समेत प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया और अब दोनों साथ-साथ जेल में सजा भोंगेगे.

Love Made Thief: प्यार ने चोर बना दिया, खुली पोल तो बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड दोनों साथ-साथ गए जेल
Love made girlfriend thief

Girlfriend Become Thief: प्यार में प्रेमी और प्रेमियों को बड़े से बड़ा इम्तिहान देना पड़ता है, लेकिन ऐसा पहली बार सुनने में आ रहा है कि प्रेमिका प्यार के लिए क्राइम की दुनिया में कूद गई. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की एक प्रेमिका को प्यार का ऐसा बुखार चढ़ा कि प्रेमी के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखने भी उसने गंवारा नहीं किया.

दरअसल, प्रेमी की बाइक की जिद पूरा करने के लिए युवती ने अपने एक परिचित के घर 2 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया, लेकिन जल्द ही चोरी का राज खुल गया, जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी समेत प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया और अब दोनों साथ-साथ जेल में सजा भोगेंगे.

ये भी पढ़ें-National Flag Tiranga: 15 अगस्त को आसमां में लहराएगा ग्वालियर में बना तिरंगा, 20 तरह की टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजरता है राष्ट्रीय ध्वज

चोरी के पैसों से दीपावली के शुभ मुहूर्त में बाइक खरीदने का इरादा था

मामला कांकेर जिले के हल्बा चौकी क्षेत्र का है. प्रेमी की जिद को चोरी करने से भी पीछे नहीं हटने वाली युवती ने चोरी के पैसों से दीपावली के शुभ मुहूर्त में बाइक खरीदने का इरादा था, लेकिन बाइक खरीदने के लिए पैसे चुराने की योजना उनकी फेल हो गई, क्योंकि पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज होने के बाद उनके अरमानों पर पानी फेर दिया.

युवती का 6 साल से गांव के ही ताम्रध्वज विश्वकर्मा से प्रेम संबंध था

रिपोर्ट के मुताबिक बॉयफ्रेंड की पैसों की चोरी करने वाली युवती डूमरपानी गांव की है. युवती की पहचान करुणा पटेल के रूप में हुई. चोरी के आरोप में बॉयफ्रेंड संग गिरफ्तार हुई युवती का पिछले 6 साल से गांव के ही ताम्रध्वज विश्वकर्मा से प्रेम संबंध था, लेकिन बॉयफ्रेंड की बाइक की जिद ने दोनों को जेल पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें-वाहवाही लूटने के लिए अफसरों ने सीएम के हाथों करवा दिया लोकार्पण, अब आधे-अधूरे कॉलेज भवन पर उठ रहे सवाल?

बॉयफ्रेंड ने एक दिन गर्लफ्रेंड से बाइक खरीदने की इच्छा जाहिर की, लेकिन बाइक खरीद पाने में असमर्थता जताई. फिर क्या था, युवती ने प्रेमी के लिए बाइक खरीदने की ठान ली. प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर परिचित कन्हैया पटेल के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. 

ये भी पढ़ें-Minor Girl Raped Thrice: छात्रा के रूह कंपा देने वाले खुलासे के बाद धरे गए तीनों हैवान, नाबालिग से बारी-बारी से किया था दुष्कर्म

परिचित के घर घुसी युवती ने घर से रखा कैश और जेवर चुरा लिया

पुलिस के मुताबिक गत 8 अगस्त को बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड ने मिलकर परिचित कन्हैया पटेल के घर में चोरी का प्लान बनाया. युवती दिनदहाड़े कन्हैया लाल के घर में घुसी, जबकि प्रेमी बाहर चौकीदारी करता रहा. घर में घुसी युवती ने कुल्हाड़ी से ताला तोड़कर पीड़ित के घर से रखा 95 हजार नकद  और 2 लाख रुपए कीमती सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए.

पुलिसिया पूछताछ प्रेमी जोड़े के कारनामे का खुलासा हुआ

पीड़ित कन्हैया पटेल जब रात को घर वापस लौटा तो अलमारी का ताला टूटा मिला तो हल्बा चौकी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. जांच में जुटी पुलिस को युवती करुणा और उसके बॉयफ्रेंड ताम्रध्वज पीड़ित के घर के पास संदिग्ध अवस्था में घूमता पाया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की, तो प्रेमी जोड़े के कारनामे का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें-Love Jihad: परिजन बोले, सौरभ बन सरवर ने बेटी को फंसाया, वीडियो जारी कर लड़की बोली, 'TRUE लव है'

बॉयफ्रेंड के लिए बाइक खरीदने के लिए गर्लफ्रेंड परिचित के घर में दिनदहाड़े के घर में घुसी, जबकि प्रेमी बाहर चौकीदारी करता रहा. घर में घुसी युवती ने कुल्हाड़ी से ताला तोड़कर पीड़ित के घर की अलमारी रखा 95 हजार नकद और 2 लाख रुपए कीमती सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए.

चोरी का माल बरामद होने के बाद लवबर्ड्स को गिरफ्तार किया

मामले पर एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि प्रेमी के बाइक का शौक पूरा करने युवती ने परिचित कन्हैया लाल के घर में चोरी का पूरा प्लान बनाया और फिर घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि दोनों के पास से चोरी हुई 95 रुपए नकद और जेवर बरामद होने के बाद दोनों बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-Viral Video: क्लास में पढ़ने के बजाय फील्ड में घास काटते नजर आए छात्र, वायरल हुआ वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close