कबीरधाम जिले के पांडातराई में एक घर पर चोरों ने धावा बोलकर नगदी सहित करीब 7 लाख रूपये के सोने- चांदी के
जेवरात पर हाथ साफ कर दिए. पांडातराई थाना के नवापारा मंडमड़ा रोड में पांडातराई शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य का घर है, ये घर मेन रोड से लगा हुआ है.
स्कूल गए हुए थे शिक्षक दंपति
इस घर में रहने वाले दोनों शिक्षक दंपति स्कूल गए हुए थे इसी बीच चोरों ने मौका ताड़ते हुए पहले तो घर का ताला तोड़ा उसके बाद घर के अंदर की अलमारी का ताला तोड़ दिया जिसके बाद चोरों ने अलमारी में रखे हुए जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया, चोरों ने वहां रखी नगदी को भी नहीं छोड़ा.
शिक्षक दंपति जब अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद घर आए तो अपने घर के हाल देखकर उनके होश उड़ गए, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलने के बाद पुलिस आई और चोरी की जांच में जुट गई.
ये भी पढें : धमतरी : लूट के इरादे से बदमाशों ने पार्क में बैठे युवकों को मारा चाकू, गिरफ्तार
बेटी की शादी के लिए थे जेवरात
शिक्षक दंपति ने बताया कि नगदी और जेवरात अपनी बेटी की शादी के लिए जोड़कर रखे थे, जिसकी सगाई हो चुकी है,वही पीड़िता ने यह भी बताया पुलिस ने उनके सामानों की कम कीमत का आंकलन करते हुए महज तीन लाख की चोरी की रिपोर्ट लिखी है, जबकि चोरी हुए नगदी सामानों की कीमत 7 से आठ लाख रुपये है.
पीड़िता की इस आरोप से इससे पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं वहीं पुलिस का कहना है बहुत जल्दी चोरी का आरोपी पकड़ा जाएगा. दिनदहाड़े मेनरोड पर चोरी होने से लोगों में असुरक्षा का डर बैठ गया है.