Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान स्थैतिक निगरानी दल ने कवर्धा-मुंगेली मार्ग पर ग्राम महका बैरियर पर बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी दल ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम महका चेक पोस्ट पर स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG 10 AW 5194 से जांच के दौरान 10 लाख 96 हजार 675 रुपए नगदी जब्त किए हैं. कार्रवाई के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने बताया कि 10 लाख से अधिक की नगदी होने के चलते मामला इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया गया है. इस पूरे मामले की जांच इनकम टैक्स विभाग द्वारा की जाएगी.
कवर्धा से बिलासपुर जा रही स्कॉर्पियो
पंडरिया विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम संदीप ठाकुर ने बताया कि वाहन चालक की पहचान प्रमोद कुमार के रूप में हुई है. वाहन में चालक के अलावा दो अन्य लोग दिनेश कौशिक और राजेश गुप्ता बैठे हुए थे. शुरुआती जांच में वाहन चालक ने कवर्धा से बिलासपुर जाने की बात कही है.
स्थानीय निगरानी दल रख रहा है नजर
कबीरधाम जिले के कवर्धा और पंडरिया विधानसभा सीटों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिले के कई मार्गों में स्थैतिक निगरानी दल द्वारा नजर रखी जा रही है. जिले में चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया है. स्थैतिक निगरानी दल निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्यधिक प्रचार व्यय, रिश्वत के रूप में नगद या वस्तु वितरण, अवैध हथियारों, गोला, बारूद, शराब वितरण या परिवहन और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है.
क्या है स्थैतिक निगरानी दल?
स्थैतिक निगरानी दल द्वारा चुनाव के दौरान जिले मुख्य मार्गों और सीमाओं पर समाज विरोधी तत्वों की आवाजाही पर निगरानी रखी जाती है. इस दल में पुलिस विभाग, इनकम टैक्स और अन्य विभाग के अधिकारी शामिल होते हैं. इनका मुख्य उद्देश्य निष्पक्ष और शांति पूर्ण चुनाव कराना होता है.
ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में कब आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची? CM भूपेश बघेल ने बताई तारीख
ये भी पढ़ें - उज्जैन के बाद Rewa हुआ शर्मशार ! स्कूल से घर लौट रही 5वीं कक्षा की छात्रा से रेप, आरोपी गिरफ्तार