विज्ञापन

जशपुर पुलिस ने पकड़ी डेढ़ करोड़ की शराब, ट्रक में सीमेंट की बोरियों के नीचे दबी थीं 790 पेटियां; पंजाब से जा रही थी बिहार

Liquor Smuggling: जशपुर पुलिस ने पंजाब से छत्तीसगढ़ के रास्ते बिहार भेजी जा रही शराब को पकड़ा है. इसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.

जशपुर पुलिस ने पकड़ी डेढ़ करोड़ की शराब, ट्रक में सीमेंट की बोरियों के नीचे दबी थीं 790 पेटियां; पंजाब से जा रही थी बिहार

Jashpur Liquor Smuggling: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने एक ट्रक से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की पंजाब में बनी अंग्रेजी शराब पकड़ी है. शराब को ट्रक में सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा था. ट्रक से 790 पेटियों में शराब की 22 हजार 536 बोतल बरामद हुई हैं. यह शराब झारखंड से छत्तीसगढ़ के रास्ते बिहार भेजी जा रही थी. जशपुर पुलिस ने दुलदूला थाना इलाके के लोरो घाट के पास यह कार्रवाई की है. साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है.

दरअसल, जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंजाब से एक 12 पहिया ट्रक अवैध अंग्रेजी शराब लेकर झारखंड और बिहार की ओर जा रहा है. इसके बाद जशपुर पुलिस की टीम ने ट्रक को पकड़ने के लिए चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान दुलदूला थाना क्षेत्र के लोरो घाट के नीचे एक ढाबा के पास एक ट्रक पहुंचा. पुलिस को उसी ट्रक पर संदेह था और घेराबंदी कर उसे रोक लिया.

Latest and Breaking News on NDTV

पेटियों के ऊपर 100 से ज्यादा सीमेंट की बोरियां

कार्रवाई के दौरान जब ट्रक की चेकिंग की गई तो ट्रक में 100 से ज्यादा पुट्टी सीमेंट की बोरी रखी हुई थी. जब बोरियों को हटाकर देखा तो नीचे शराब की पेटियां रखी थीं. शराब तस्करों ने बोरियों से शराब की पेटियों से बड़े शातिराना तरीके से छिपाया था.

22 हजार 536 बोतल बरामद

पुलिस ने बोरियों को हटाकर ट्रक से 790 पेटियों में शराब की 22 हजार 536 बोतल बरामद की हैं. इनकी बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है. पुलिस ने ट्रक, शराब को जब्त कर लिया है. पुलिस ट्रक चालक श्रवण सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 

चालक ने किया खुलासा

चालक ने बताया कि ट्रक में माल कहां से लोड होता था, इसके बारे में नहीं पता है. उसे तस्करों की एक दूसरी टीम शराब से भरा ट्रक उसे जालंधर (पंजाब) में देती थी. इसे लेकर वो झारखंड के हजारीबाग आता था. वहां से तस्करों की एक टीम चालक को उतारकर ट्रक को कहीं और ले जाती थी, जहां खाली करती थी. शराब का पैसा तस्कर उसे बैग में भरकर दे दे थे थे, जिसे वह ट्रक के जिरए ही जालंधर ले जाता था. चालक ने बताया कि उसे नहीं पता कि शराब कब और कहां लोड होती थी.

एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि शराब के अंतरराज्यीय गिरोह का जल्द ही भंडाफोड़ किया जाएगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close