
Chhattisgarh News: हाथियों का प्रवेश द्वार कहे जाने वाला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. हाथियों लगातार किसानों की फसलों व मकानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इलाके में भारी दहशत है.
शुक्रवार की रात को चार हाथियों ने कांसाबेल वन परिक्षेत्र के बिलिक्र्स ईस्टर्न चर्च को नुकसान पहुंचाया है.चारों हाथियों ने चर्च के चारों ओर चर्च को तोड़ दिया है. इतना ही नहीं हाथी ने चर्च के पीछे के रूम को जमकर नुकसान पहुंचाया है. सामाजिक कार्य के लिए रूम में रखें बर्तन, चावल खाद्य समाग्री खा गया है.
रेंजर प्रभावती चौहान ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से चार हाथी विचरण कर रहा हैं. हाथियों पर हमारी वन विभाग की टीम नजर बनाए हुए है. क्षति का मूल्यांकन कर मुआवजा राशि दिलाया जाएगा.
रिहायशी इलाके में पहुंच रहे हाथी
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथी पत्थलगांव से तीन और सीतापुर से एक हाथी होकर दोकड़ा क्षेत्र से बीते एक सप्ताह से रिहायशी इलाका पहुंचा हुआ है. हाथी ने विचरण करते चर्च पर धावा बोलकर तोड़ दिया. किसी तरह शोर शराबा कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन हाथी ने चर्च को तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को मिली जान से मारने की धमकी, BJP नेता की शिकायत पर FIR दर्ज
ये भी पढे़ं Anant Chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी आज? जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व