विज्ञापन

पकड़ा गया कुख्यात लुटेरा अमेरिकन पैंकरा, जशपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Jashpur Crime News: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने कुख्यात लुटेरे अमेरिकन पैंकरा को गिरफ्तार किया है. उसने जशपुर में तीन लूट की वारदातों को अंजाम दिया था.

पकड़ा गया कुख्यात लुटेरा अमेरिकन पैंकरा, जशपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Jashpur Crime: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले की बगीचा पुलिस ने कुख्यात लुटेरे अमेरिकन पैंकरा को धर दबोचा है. इस आदतन अपराधी ने जशपुर में लगातार तीन लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. 
बता दें कि 24 वर्षीय अमेरिकन पैंकरा, जो जिले में लूट की तीन बड़ी वारदातों का मास्टरमाइंड था,  यह शातिर अपराधी न केवल जशपुर जिला बल्कि कोरबा और सरगुजा जिले के बतौली, लखनपुर और सीतापुर थाना क्षेत्रों में भी चोरी और लूट के कई मामलों में शामिल रहा है. 

इन लूट की घटनाओं को दिया अंजाम 

दरअसल, 14 अप्रैल 2025 को अमेरिकन पैंकरा और उसके दो साथियों ने जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र में तीन लूट की वारदातों को अंजाम दिया. पहली घटना में, मारोल के साप्ताहिक बाजार में व्यापारी प्रकाश गुप्ता से देसी कट्टा दिखाकर 46,700 रुपये और मोबाइल लूटा गया. उसी दिन, बगीचा के गुरमहाकोना में यूएस एग्रो सीडस कंपनी के कर्मचारी सतीश यादव से 1,800 रुपये और मोबाइल लूट लिया गया. तीसरी घटना अलोरी, चौकी सोनक्यारी में हुई, जहां एक व्यापारी से 45,000 रुपये लूटे गए.

पुलिस ने ऐसे पकड़ा 

इन वारदातों के बाद, जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पांच टीमें गठित कीं. तकनीकी और मुखबिरी तंत्र की मदद से पुलिस ने अमेरिकन पैंकरा को मानपुर, बतौली से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने तीनों लूट की घटनाओं के साथ-साथ एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल और अपाचे मोटरसाइकिल की चोरी करना भी स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट में इस्तेमाल की गई चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. 

लूटी हुई रकम से की शॉपिंग 

अमेरिकन ने बताया कि लूटी गई रकम को उसने शादी, शॉपिंग और घरेलू खर्चों में इस्तेमाल किया. इसके अलावा, उसने कोरबा जिले के अमलडीहा में भी अपने साथियों धनेश्वर मिंज और रतन लकड़ा के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था.  
मामले में जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि तीन में से दो आरोपी, अमेरिकन पैंकरा और धनेश्वर मिंज, को गिरफ्तार किया जा चुका है. तीसरे आरोपी रतन लकड़ा की तलाश जारी है, और उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Road Accident: विदिशा में भीषण सड़क हादसा, बारातियों का वाहन पलटने से 4 की मौत! CM ने दी आर्थिक मदद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close