Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए रोजगार के कई नए अवसर आने वाले हैं. मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट (Investors Connect Meet) में सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) को करोड़ों रुपये के निवेश के प्रस्ताव दिए गए. इसमें अंबुजा सीमेंट लिमिटेड (Ambuja Cement Limited) समेत कई कंपनियों ने छह हजार करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुंबई में आयोजित निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट' में देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से संवाद किया. उन्होंने बताया कि ‘इन्वेस्टर कनेक्ट मीट' में अंबुजा सीमेंट लिमिटेड ने राज्य में 2,367 करोड़ के निवेश प्रस्तावों की घोषणा की.
आज मुंबई में आयोजित "छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट" मीट में आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष श्री कुमारमंगलम बिड़ला जी से मुलाकात हुई। उन्होंने छत्तीसगढ़ में निवेश संभावनाओं पर सारगर्भित चर्चा की।@AdityaBirlaGrp pic.twitter.com/J7PqfH2LTd
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 23, 2025
प्लास्टिक और कपड़ा क्षेत्र में 500 करोड़ का निवेश
प्रदेश के अधिकारियों ने बताया कि प्लास्टिक और कपड़ा क्षेत्र में अग्रणी वेलस्पन समूह ने छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना सामने आई है. ड्रूल्स कंपनी ने पालतू पशुओं के आहार के उत्पादन को बढ़ाने के लिए राजनांदगांव में 625 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है. कंपनी द्वारा ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए 30 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र भी लगाया जाएगा.
आईटी के क्षेत्र में भी निवेश
प्रदेश में क्रिटेक टेक्नोलॉजीज ने राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में 600 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि नन्टेक्स मशीनरी ने 45 करोड़ रुपये और नन्टेक्स इंडस्ट्रीज ने 39.50 करोड़ रुपये, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज 80 करोड़ रुपये और विजन प्लस सिक्योरिटी ने 50 करोड़ रुपये के निवेश की योजना साझा की है. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ को छह हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.
ये भी पढ़ें :- Police Action: आधी रात SP के साथ 214 पुलिस वाले उतरे सड़क पर और पकड़ लाए 121 वांटेंड आरोपी
सीएम साय ने अमेरिकी कॉनसुलेट जनरल से की मुलाकात
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री साय ने मुंबई में अमेरिकी कॉनसुलेट जनरल माइक हैंकी और रूस के कॉनसुलेट जनरल इवान फेटिसोव से मुलाकात की. दोनों अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताते हुए राज्य के अनुकूल कारोबारी माहौल की सराहना की. मुख्यमंत्री साय ने बताया कि नई औद्योगिक नीति के कारण अब तक छत्तीसगढ़ ने लगभग एक लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आकर्षित किए हैं. ये प्रस्ताव हाल ही में रायपुर, दिल्ली और मुंबई में आयोजित ‘इन्वेस्टर कनेक्ट समिट' के दौरान प्राप्त हुए.
ये भी पढ़ें :- नहीं हुई सुनवाई तो कलेक्टर ऑफिस में चिपका दिया तहसीलदार का फोटो, शिकायत लेकर पहुंचे पुलिस के पास