विज्ञापन

Railways : इस रूट की 24 ट्रेनें कैंसिल, इनके रूट में हुआ बदलाव, देखें गाड़ियों की लिस्ट

Bilaspur Division 24 Train Cancel : तीसरी लाइन की काम की वजह से 24 ट्रेनें रद्द कर दी गईं. इसकी वजह से बिलासपुर रेल मंडल से यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्राएं प्रभावित होंगी. वहीं, कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. जानें वजह...

Railways : इस रूट की 24 ट्रेनें कैंसिल, इनके रूट में हुआ बदलाव, देखें गाड़ियों की लिस्ट
Railways : इस रूट की 24 ट्रेनें कैंसिल, इनके रूट में हुआ बदलाव, देखें गाड़ियों की लिस्ट.

Indian Railways News : भारतीय रेल के बिलासपुर मंडल से ट्रेनों के कैंसिलेशन को लेकर बड़ा अपडेट है. यहां तीसरी लाइन के कार्य की वजह से करीब 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. बिलासपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) द्वारा आधारभूत संरचना विकास के तहत बिलासपुर-कटनी सेक्शन पर तीसरी रेल लाइन जोड़ने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस परियोजना के तहत नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमोडलिंग का कार्य 24 से 30 नवंबर 2024 तक किया जाएगा.

हालांकि, इस कार्य के कारण कुछ यात्री गाड़ियों का संचालन प्रभावित होगा. कई गाड़ियां रद्द की गई हैं, और कुछ को परिवर्तित मार्गों पर चलाया जाएगा, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है.

रद्द की गई ये गाड़ियां

1.    दिनांक 22 से 30 नवंबर' 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
 2.    दिनांक 23 नवंबर से 01 दिसंबर' 2024 तक इंदौर  से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

3.    दिनांक 21 से 30 नवंबर' 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी .4. दिनांक 23 नवंबर से 02 दिसंबर' 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-  बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

5.  दिनांक 23 से 30 नवंबर' 2024 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
6.  दिनांक 24 नवंबर से 01 दिसंबर' 2024 तक अंबिकापुर से चलने वाली 11266 अंबिकापुर -जबलपुर एक्सप्रेस रद्द. 
7.  दिनांक 22 से 30 नवंबर' 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

8. दिनांक 23 नवंबर से 01 दिसंबर' 2024 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
9.      दिनांक 25, 27 एवं 29 नवंबर' 2024 को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 
 10.   दिनांक 26, 28 एवं 30 नवंबर' 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.   
 11.   दिनांक 25 एवं 28 नवंबर' 2024 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ  एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
 12.   दिनांक 26 एवं 29 नवंबर' 2024 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ  एक्सप्रेस रद्द रहेगी.   
 13.   दिनांक 26 एवं 29 नवंबर' 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
  14.   दिनांक 27 एवं 30 नवंबर' 2024 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
  15.   दिनांक 24 एवं 26 नवंबर' 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.   
  16.   दिनांक 25 एवं 27 नवंबर' 2024 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.  
 17.   दिनांक 24 नवंबर' 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
 18.   दिनांक 25 नवंबर' 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
19.   दिनांक 24 से 30 नवंबर' 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
 20.   दिनांक 24 से 30 नवंबर' 2024 तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
21.    दिनांक 26, 28 एवं 30 नवंबर' 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.   
22.    दिनांक 26, 28 एवं 30 नवंबर' 2024 को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 
23.    दिनांक 23 से 30 नवंबर' 2024 तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी. 
24.    दिनांक 24 नवंबर से 01 दिसंबर' 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.   

जानें कौंन से मार्ग हैं परिवर्तित

बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस (15231): 23 से 29 नवंबर के बीच बरौनी-कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया मार्ग पर संचालित होगी. वहीं, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (15232): 23 से 29 नवंबर तक गोंदिया-बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी-बरौनी मार्ग पर चलेगी.

ये भी पढ़ें- मासूम से रेप और हत्या के मामले में ट्रायल कोर्ट ने 13 दिन में ही सुना दी थी सजा, अब सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया निर्णय

यात्रियों से सहयोग की अपील

रेल प्रशासन ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है. अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी गाड़ी की स्थिति की पुष्टि कर लें. यह परियोजना भविष्य में यात्री सुविधाओं और रेलगाड़ियों की समयबद्धता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है. यात्री यात्रा से पहले रेलवे के हेल्पलाइन नंबर या आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त करें.

ये भी पढ़ें- एमपी के इस जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की हुई मौत, गांव में पसरा मातम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close