Ind vs SA 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले एकदिवसीय मुकाबले को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह है. दोनों टीमें रायपुर पहुंच चुकी हैं और मैच को लेकर सभी तैयारियां भी पूरी हो गई हैं. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए देश भर से क्रिकेट प्रेमी रायपुर पहुंचे हैं, जिनमें दो ऐसे समर्पित फैंस हैं जिनका जुनून देखते ही बनता है.

भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे मैच के लिए रायपुर में फैन्स का जमावड़ा लगा है. ऐसे ही एक फैन हैं नागपुर के सचिन तो बाइक चला कर रायपुर पहुंचे हैं.
नागपुर से बाइक चलाकर पहुँचा विराट का 'जबरा' फैन
विराट कोहली के एक ऐसे ही 'जबरा' फैन नागपुर से बाइक चलाकर रायपुर पहुंचे हैं. 26 वर्षीय सचिन ठाकुर, जो नागपुर के मानेवाड़ा इलाके के रहने वाले हैं, पिछले एक साल से भारत में जहां भी विराट कोहली मैच खेलते हैं, वहां अपनी बाइक से राइडिंग कर पहुंचते हैं.सचिन ने बताया कि वह विराट कोहली के कवर ड्राइव के दीवाने हैं और उन्हें उनका अग्रेशन बेहद पसंद है. रांची के बाद रायपुर पहुंचे सचिन, यहां से विशाखापट्टनम तक भी बाइक से ही यात्रा करेंगे. सचिन के हेलमेट और उनकी बाइक पर भी विराट कोहली के प्रति उनकी गहरी दीवानगी साफ नज़र आती है.
तिरंगे के गेट-अप में आए दिल्ली के राजन
क्रिकेट मैच का क्रेज हर वर्ग में सिर चढ़कर बोल रहा है. दिल्ली से पहुँचे राजन भारत की टीम को सपोर्ट करने के लिए एक ख़ास अंदाज़ में रायपुर पहुंचे हैं. दरअसल राजन हर मैच में तिरंगे के गेट-अप में नज़र आते हैं और अपने खर्च पर देश भर में होने वाले मैच देखने पहुँचते हैं. उनका यह देशभक्ति से भरा अंदाज़ दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मैच को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है और दोनों फैंस की दीवानगी यह बताती है कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक जुनून है जो देश के हर कोने से लोगों को एक मंच पर ले आता है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA की टीम आज शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम करेंगी प्रैक्टिस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 500 से अधिक जवान तैनात