Barnawapara Wildlife Sanctuary Baloda Bazar: भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New zealand 2nd T20 Match) के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार (Baloda Bazar) स्थित प्रसिद्ध बारनवापारा वन्यजीव अभ्यारण्य (Barnawapara Wildlife Sanctuary) में प्रकृति के अद्भुत नजारों का लुत्फ उठाया.
कैप्टन सूर्या टीम के साथ निकले जंगल सफारी पर
खिलाड़ियों ने जंगल सफारी के दौरान यहां की समृद्ध जैव-विविधता को बेहद करीब से देखा. इस खास मौके पर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, खिलाड़ी संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह और कुलदीप यादव ने बारनवापारा वन्यजीव अभ्यारण्य में जंगल सफारी का आनंद लिया.

प्रकृति के अद्भुत नजारों का उठाया लुत्फ
खिलाड़ियों ने घने जंगलों, प्राकृतिक वातावरण और वहां मौजूद वन्यजीवों को देखकर उत्साह जताया. सफारी के दौरान किलाड़ियों को अभ्यारण्य में संरक्षण कार्यों, वन्यजीवों की सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन को लेकर जानकारी दी गई. इस दौरान सीसीएफ वाइल्डलाइफ रायपुर सतोविशा समझदार, डीएफओ जंगल सफारी तेजस शेखर और अधीक्षक कृषानू चन्द्राकार भी मौजूद रहे. उन्होंने खिलाड़ियों को क्षेत्र की विशेषताओं से अवगत कराया.
यादगार रहा जंगल सफारी का अनुभव
खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक धरोहर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता के लिए बेहद जरूरी हैं. जंगल सफारी का यह अनुभव उनके लिए यादगार रहा. वहीं इस दौरे से पर्यटन और वन्यजीव संरक्षण को भी नई पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.