
Gaurella Pendra Marwahi Flood: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही झमाझम बारिश (Heavy Rains) ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. जिले के चारों ओर सड़कों पर पानी का सैलाब नजर आ रहा है, वहीं निचले इलाकों में घरों में पानी घुसने लगा है. राष्ट्रीय राजमार्ग 45 पर पीपरखूंटी और केवची के बीच जैसे-तैसे बनाई गई डायवर्टेड पुलिया शुक्रवार दोपहर बाद फिर से भारी बारिश में बह गई, जिससे एक बार फिर से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है. इस मार्ग से गौरेला-पेंड्रा से दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है.

बारिश के कारण जलमग्न हुआ एनएच 45
मेन संपर्क रोड टूटा
मरवाही-सिवनी से होकर मध्य प्रदेश के अनूपपुर वेंकटनगर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भी भेढ़वा नाला पर पानी का बहाव तेज होने के कारण बंद हो गया है. पुलिया पर बहते पानी के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो चुकी है. हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट रूप से ऐसे बहते नालों को पार करने से मना किया है, फिर भी कुछ लोग जोखिम लेकर पार करने की कोशिश कर रहे हैं, जो कभी भी गंभीर दुर्घटना को जन्म दे सकता है.

गांव के सड़कों पर भी बह रहा पानी
गांवों में भरा पानी
बारिश का कहर सिर्फ सड़कों तक सीमित नहीं है. चंगेरी और परासी गांवों की सड़कों पर भी तेज बहाव से पानी बह रहा है, जिससे निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया है. लोग रातभर बाल्टियों और मगों से पानी निकालते दिखे, कई परिवारों ने घर खाली कर सुरक्षित जगहों का रुख किया है. लगातार बारिश से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. बचाव व राहत कार्यों में भी बाधा आ रही है. तेज बारिश और जलभराव से काम रुक-रुक कर हो रहा है.
ये भी पढ़ें :- PM-VBRY: युवाओं के लिए खुशखबरी! पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वालों को सरकार देगी 15 हजार रुपये
प्रशासन ने की अपील
प्रशासन ने जिले के लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बहाव वाले क्षेत्र, पुलिया या जलमग्न मार्गों को पार न करें. फिलहाल, जिले में बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें :- Durg News: बिल्डर व फिल्म अभिनेता के खिलाफ FIR दर्ज, जानें - क्या है पूरा मामला