Health Department Negligence: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Shyam Bihari Jaiswal) के गृह क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की लचर स्थिति एक बार फिर उजागर हुई है. मनेंद्रगढ़ (Manendragarh) के छिपछिपि गांव की एक घायल महिला को एंबुलेंस सेवा न मिलने के कारण खाट पर रखकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा. जानकारी के अनुसार, महिला का पैर बैलों की लड़ाई के दौरान टूट गया था. परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा पर संपर्क किया, लेकिन, उन्हें बताया गया कि एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है. इसके बाद मजबूरन परिजनों ने महिला को खाट पर लिटाकर पिकअप वाहन से मनेंद्रगढ़ अस्पताल पहुंचाया.
कांग्रेस ने लगाया आरोप
विपक्ष ने इस मामले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि यह घटना सरकार की विफलता का प्रमाण है. जब मंत्री के क्षेत्र में ऐसी स्थिति है, तो अन्य इलाकों की हालत क्या होगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं. सरकार को प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए कदम उठाने चाहिए.
ये भी पढ़ें :- CG Dhan Kharidi: धान खरीदी केंद्र को बने हो गए 100 साल लेकिन अब तक नहीं बन पाया चबूतरा... लगातार सामने आ रही अव्यवस्था
लोगों ने की सुधार की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना न केवल प्रशासन की नाकामी को उजागर करती है, बल्कि राज्य की प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं पर भी सवाल खड़े करती है. स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग की है.
ये भी पढ़ें :- Fake DAP Fertilizer: खाद की किल्लत से जूंझ रहे किसानों को बेची जा रही थी नकली उत्पाद, माफियाओं पर ऐसे कसा शिकंजा