Action against Fake DAP Fertilizer: डीएपी खाद का मुद्दा आजकल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ट्रेंडिंग मुद्दा बना हुआ है. इसी बीच छतरपुर (Chatarpur) परिहार क्रेसर के पास एक मकान में भारी मात्रा में डीएपी नकली खाद (DAP Fake Fertilizer) पकड़ी गई है. इस खाद को बोरियों में पैक किया जा रहा था. सफेद बोरियों की खाद को डीएपी की बोरियों में भर कर मशीन से सिलाई की जा रही थी. तभी पुलिस (Police Action) ने इनके ऊपर एक्शन ले लिया.
सिविल लाइन थाना प्रभारी की कार्रवाई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हेमंत वर्मा नामक व्यक्ति के मकान में नकली खाद बनाई जा रही थी. मामले में तीन लड़के देवलिया शर्मा, योगेश रैकवार और हिमांशु तिवारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि मकान मालिक हेमंत वर्मा नकली खाद का कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें :- एक साथ कई ट्रांसफॉर्मरों में लग गई आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग को मिली सफलता
संयुक्त टीम कर रही जांच
नकली खाद बेचने के मामले में फिलहाल पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से जांच-पड़ताल में जुटे हुए हैं. थाना प्रभारी की मानें, तो जांच पूरी होने के बाद ही मामला पूरी तरह से साफ हो पाएगा.
ये भी पढ़ें :- Toilet में फोन यूज करने से आप हो सकते हैं इन गंभीर बीमारियों के शिकार, एक्सपर्ट ने दी ये राय