विज्ञापन

गर्भपात का दबाव बना रहा था सद्दाम, जिस चाकू से धमकाया, नाबलिग प्रेमिका ने उसी से काटा गला, फिर यह काम भी किया

Murder In Love Affair: नाबालिग प्रेम‍िका प्रेमी के साथ नहीं देने से नाराज थी. उसने रात में उठकर उसी चाकू से प्रेमी का गला रेत दिया, जिसे दिखाकर प्रेमी ने उसे धमकाया था. इसके बाद बिलासपुर लौट गई. उसकी मां की सूचना पर रायपुर पुलिस ने लॉज के कमरे से प्रेमी का शव बरामद किया.

गर्भपात का दबाव बना रहा था सद्दाम, जिस चाकू से धमकाया, नाबलिग प्रेमिका ने उसी से काटा गला, फिर यह काम भी किया

Raipur Crime News: छत्‍तीसढ़ के बिलासपुर से रायपुर आई एक नाबालिग प्रेमिका ने लॉज के कमरे में सोते हुए प्रेमी का गला काट दिया. प्रेमी उस पर गर्भपात का दबाव बना था. इसी बात से नाराज होकर प्रेमिका ने उसकी हत्‍या कर दी. हत्‍या के बाद वह कमरे को बाहर से बंद कर वापस चली और प्रेमी का फोन भी अपने साथ ले गई.

पुलिस के अनसार, बिलासपुर में रहने वाली 16 साल की नाबालिग प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए रायपुर आई थी. बिहार न‍िवासी प्रेमी मोहम्मद सद्दाम (हाल निवासी एमएस इंजीनियरिंग अभनपुर क्षेत्र) के साथ वह 29 सितंबर को गंज थाना क्षेत्र के एवन लॉज में रुकी थी. इस दौरान उनका विवाद हो गया, जिसके बाद प्रेम‍िका ने पास सो रहे प्रेमी सद्दाम का धारदार हथियार से गला काट दिया. हत्या के बाद उसने कमरे को बाहर से बंद किया और मृतक का मोबाइल लेकर बिलासपुर लौट गई. वापस जाते समय उसने कमरे की चाबी रेलवे ट्रैक पर फेंक दी. घर पहुंचने के बाद नाबालिग ने मां को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद मां ने कोनी थाना बिलासपुर में सूचना दी. बिलासपुर पुलिस की सूचना के बाद रायपुर की गंज थाना पुलिस ने एवन लॉज से प्रेमी का शव बरामद किया.

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि नाबालिग गर्भवती हो गई थी और प्रेमी सद्दाम उस पर गर्भपात का दबाव बना रहा था. वह फिलहाल उससे शादी करने से भी मना कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया था. इस दौरान प्रेमी सद्दाम ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और उससे गर्भपात कराने के ल‍िए कहा. कुछ देर बाद दोनों में विवाद शांत हो गया और वे सो गए. लेकिन, नाबालिग प्रेम‍िका प्रेमी के साथ नहीं देने से नाराज थी. उसने रात में उठकर उसी चाकू से प्रेमी का गला रेत दिया, जिसे दिखाकर प्रेमी ने उसे धमकाया था. इसके बाद उसने प्रेमी का मोबाइल उठाया और कमरे में ताला लगाकर लॉज से चली गई. रास्‍ते में रेलवे ट्रैक पर चाबी फेंक दी. नाबालिग प्रेमिका के बिलासपुर पहुंचने पर उसकी मां की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. पुलिस मृतक के परिजनों के संबंध में जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढ़ें: मुस्‍लिम युवक के टीका लगाया, प्रसाद खिलाया और कराया दंडवत प्रणाम, गरबा पंडाल में पकड़ा गया तो क्‍या-क्‍या हुआ?

ये भी पढ़ें:  42 दिन की प्‍लानिंग के बाद BJP कार्यकर्ता को मारी थी गोली, इस धंधे का विरोध करने पर हत्‍या, चार बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:  विदिशा मेडिकल कॉलेज में गलत इंजेक्शन देने से बच्‍चा 'अंधा' हुआ, सर्दी-जुकाम होने पर लाए थे पर‍िजन, जानें मामला

ये भी पढ़ें:  'हमारा कुत्ता डीजे की वजह से मरा', इस बात पर झांकी समिति से भिड़ा परिवार, फिर थाने तक पहुंचा बवाल, पूरी कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close