Viral Video: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के एक विद्यालय में उस समय हडकंप मच गया, जब हाई स्कूल का एक हेड मास्टर पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया. आरोप है कि हेड मास्टर स्कूल की अपनी एक शिक्षिका को धमकाने के लिए रायफल लेकर आया था. हालांकि शिक्षिका ने बंदूक के साथ हेड मास्टर का वीडियो बनाकर संबंधित BEO कार्यालय में भेज दिया और शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.
आरोपी शिक्षक सस्पेंड
वहीं शिक्षिका के शिकायत पर शिक्षा विभाग ने जांच कर आरोपी बंदूकबाज शिक्षक सुशील कुमार कौशिक को सस्पेंड कर दिया है.
पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा हेड मास्टर#Surajpur | #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/4M0qbqLt4f
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 2, 2024
शिक्षिका को गोली से उड़ाने की दी धमकी
यह मामला सूरजपुर के प्रतापपुर के बरबसपुर के हाई स्कूल मुसलमानपारा का है. वहीं ये वीडियो 21 नवंबर का बताया जा रहा है. शिक्षिका ने अपनी शिकायत में कहा कि हेड मास्टर सुशील कुमार कौशिक शराब के नशे में पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचे. मुझे अनुपस्थित क्यों किया गया कहते हुए गोली से उड़ाने की धमकी दी.
शिक्षिका ने BEO कार्यालय में की शिकायत
वहीं वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूल का हेड मास्टर शुशील कुमार कौशिक अपने कक्ष में टेबल पर रखकर पिस्टल शिक्षिका को धमका रहा है. इसी बीच शिक्षिका ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और प्रतापपुर BEO कार्यालय में इसकी शिकायत कर दी, जिसके बाद प्रतापपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मुन्नू लाल ने पूरे मामले की जानकारी DEO कार्यालय सूरजपुर को दी.
इस मामले में संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ललित पटेल ने इसकी जांच कराई. शिक्षिका और बच्चों के बयान के के बाद इसकी जांच रिपोर्ट BEO कार्यालय को सौंपी गई. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षक शुशील कुमार कौशिक को निलंबित कर दिया गया.
शिकायत के इंतेज़ार में पुलिस
स्कूल में अवैध तरीके से हथियार लेकर जाने और अपने साथी शिक्षिका को धमकाने के मामले में NDTV ने जब SP प्रशांत कुमार ठाकुर से बात की तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से इंकार करते कर दिया.
वहीं थाना प्रभारी वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है. हालांकि अभी तक इस मामले की शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंची है.
शिक्षिका ने नहीं की शिकायत
जानकारी के अनुसार शिक्षिका, ने ख़ुद को धमकाने और स्कूल में पिस्टल लाने के मामले में विभाग में तो शिकायत की है, लेकिन अब तक संबंधित थाना में इसकी शिकायत नहीं की गई है.
ये भी पढ़े: सड़क दुर्घटना में MP के IPS अधिकारी की मौत, ट्रेनिंग के बाद कार्यभार संभालने हासन जा रहे थे हर्षवर्धन