विज्ञापन

सड़क दुर्घटना में MP के IPS अधिकारी की मौत, ट्रेनिंग के बाद कार्यभार संभालने हासन जा रहे थे हर्षवर्धन

MP IPS Officer Death: कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली तैनाती को लेकर कार्यभार संभालने जा रहे आईपीएस के एक अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले थे.

सड़क दुर्घटना में MP के IPS अधिकारी की मौत, ट्रेनिंग के बाद कार्यभार संभालने हासन जा रहे थे हर्षवर्धन

IPS Officer Died in Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली के रहने वाले IPS अधिकारी की कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हर्षवर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और वो कार्यभार संभालने के लिए हासन जिला जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 

कार्यभार संभालने हासन जा रहे थे हर्षवर्धन

दरअसल, कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद हर्षवर्धन अपनी पहली पोस्टिंग के लिए कार्यभार संभालने कर्नाटक के हासन जिला जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी का टायर फट गया, जिसके बाद ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क किनारे बने घर से जा टकराई. हालांकि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. इधर, ड्राइवर की हालत भी गंभीर है.

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रहता है हर्षवर्धन का परिवार

हर्षवर्धन का परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. वर्तमान में मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रहते हैं. दरअसल, हर्षवर्धन के पिता अखिलेश कुमार सिंह सिंगरौली में एसडीएम रूप में पदस्थ हैं. वहींं IPS बेटे की मौत की दुःखद खबर सुनते ही घर में मातम पसर गया है और पूरा परिवार सदमे में है. हर्षवर्धन के परिवार कर्नाटक के लिए रवाना हो गए हैं.

सीएम ने जताया दुख

हर्षवर्धन की मौत के बाद प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने परिवार के प्रति दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS  हर्ष बर्धन का "कर्नाटक पुलिस अकादमी" से प्रशिक्षण समाप्त कर हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए लौटते समय सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.

मोहन यादव ने आगे लिखा कि भारतीय पुलिस सेवा के एक युवा अफसर का इस तरह चले जाना निश्चित ही राष्ट्र के लिए क्षति है. शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को मोक्ष व शांति प्रदान करें.

ये भी पढ़े: Dhan Kharidi: MP में आज से धान खरीदी शुरू, किसानों को मिलेगा उपज का इतना दाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close