विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में 'हरियाणवी नक्सली' का सरेंडर! हरियाणा से शुरू किया सफर;  हिमाचल, ओडिशा होते हुए पहुंचा गरियाबंद

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में Naxalite surrender Chhattisgarh को एक बड़ा सफल कदम मिला है. हरियाणा के रहने वाले Haryana Naxal सुनील उर्फ जगतार सिंह ने आत्मसमर्पण कर Maoist insurgency को झटका दिया. इस Gariaband Maoist leader पर 8 लाख रुपये का इनाम था.

छत्तीसगढ़ में 'हरियाणवी नक्सली' का सरेंडर! हरियाणा से शुरू किया सफर;  हिमाचल, ओडिशा होते हुए पहुंचा गरियाबंद

Haryana Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के आखिरी सक्रिय नक्सलियों ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम सामने आया है हरियाणा के रहने वाले सुनील उर्फ जगतार सिंह का, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. सुनील का यह आत्मसमर्पण नक्सल विरोधी अभियान के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि उसने दो दशकों से संगठन में सक्रिय रहकर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं.

सुनील उर्फ जगतार सिंह हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के गांव थांदड़, थाना इस्माईलाबाद, तहसील पेहोवा का रहने वाला है. वह वर्ष 2004 में माओवादी संगठन से जुड़ा था. शुरू में उसने हरियाणा के यमुनानगर में माओवादियों द्वारा संचालित शिवालिक जनसंघर्ष मंच से काम शुरू किया था.

इसी मंच के माध्यम से वह संगठन के शहरी नेटवर्क से जुड़ा और दिल्ली में सीसी लंकापापारेड्डी और सीसी सुब्रमण्यम जैसे नेताओं के संपर्क में आया. इसी दौरान उसे माओवादी विचारधारा की गहरी समझ हुई और वह धीरे-धीरे संगठन के अंदर सक्रिय भूमिका निभाने लगा.

दो बार जा चुका है जेल

सुनील का नाम पहली बार तब सामने आया जब वह शिवालिक जनसंघर्ष मंच में सक्रिय था. संगठन से जुड़े गतिविधियों के कारण वर्ष 2006 और 2008 में उसे जेल भी जाना पड़ा. जेल से बाहर आने के बाद भी उसने अपनी गतिविधियां नहीं रोकीं, बल्कि संगठन के संपर्कों को और मजबूत किया. इसी दौरान उसका संपर्क छत्तीसगढ़ और ओडिशा के माओवादी नेटवर्क से जुड़ने लगा.

हिमाचल में बना संपर्क, फिर पहुंचा ओडिशा के जंगल

दिसंबर 2015 में सुनील की मुलाकात हिमाचल प्रदेश के बद्दी में माओवादी नेता मनदीप से हुई. यहीं से उसके जीवन की दिशा पूरी तरह बदल गई. मनदीप के साथ वह ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के बोडेन (खड़ुपानी) जंगल में पहुंचा, जहां उसने माओवादी संगठन के सेंट्रल कमेटी सदस्य संग्राम उर्फ मुरली से मुलाकात की. इसी मुलाकात के बाद सुनील ने औपचारिक रूप से नक्सल संगठन ज्वाइन किया और गरियाबंद-नुआपाड़ा सीमावर्ती क्षेत्र में काम शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- गरियाबंद में नक्सली 'खत्म'! सभी एक्टिव नक्सलियों ने किया सरेंडर, दो माओवादियों पर  8-8 लाख का इनाम

धीरे-धीरे बढ़ता गया रुतबा

मई 2016 में सुनील को संगठन ने एरिया कमेटी मेंबर (ACM) बनाकर सीनापाली एरिया कमेटी में भेजा. वहां उसकी सक्रियता और रणनीति को देखते हुए संगठन के शीर्ष नेताओं ने उसे आगे बढ़ाया. अप्रैल 2017 में जब माओवादी महासचिव गणपति और सीसी सोनू ओडिशा से गरियाबंद आए थे, उस वक्त सुनील भी उनके साथ मौजूद था. इसी दौरान ग्राम कुंदनझरिया में पुलिस से मुठभेड़ भी हुई थी, जिससे उसकी भूमिका और स्पष्ट हुई.

माओवादी ट्रेनिंग में लिया हिस्सा

जनवरी 2018 में कुंदनझरिया के जंगल में एक सप्ताह का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था. इस कैंप में माओवादी प्रशिक्षकों ने हथियार चलाना, डेरा सुरक्षा, बूबि ट्रैप लगाना और संगठनात्मक गुप्त संचार के तरीके सिखाए. सुनील ने इस कैंप में पूरा प्रशिक्षण प्राप्त किया. यहीं उसकी मुलाकात संगठन की महिला सदस्य अरीना टेकाम से हुई, जिससे उसने मई 2018 में विवाह भी किया.

ये भी पढ़ें- मुश्किल में बीना विधायक निर्मला सप्रे, सदस्यता पर छाया संकट; हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

DVCM से बना एरिया कमांडर

सुनील की संगठनात्मक क्षमताओं को देखते हुए जुलाई 2018 में उसे डीव्हीसीएम (Deputy Divisional Committee Member) बनाया गया. बाद में दिसंबर 2020 में उसकी पोस्टिंग बदलकर इंदागांव एरिया कमांडर के रूप में की गई. तब से लेकर आत्मसमर्पण तक वह इसी क्षेत्र में सक्रिय रहा.

महत्वपूर्ण माओवादी मीटिंग में रहा शामिल

जुलाई 2022 में ग्राम ओढ़ के जंगल में बीबीएम-एमएन डिवीजन की एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें माओवादी सेंट्रल कमेटी के कई बड़े नेता जैसे देवजी, चलपति, विकास, जयराम और कार्तिक शामिल थे. इस बैठक में सुनील भी मौजूद था. इससे उसकी संगठन में ऊंची स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close