विज्ञापन

रायपुर में 5 इन जगहों पर होगा दशहरे का बड़ा कार्यक्रम, पुलिस ने जारी किया पार्किंग स्थल और रूट चार्ट 

Dussehra event: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दशहरा के मौके पर आज 5 जगहों पर बड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट तैयार किया है. 

रायपुर में 5 इन जगहों पर होगा दशहरे का बड़ा कार्यक्रम, पुलिस ने जारी किया पार्किंग स्थल और रूट चार्ट 

Grand Dussehra event In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पांच जगह पर दशहरा का बड़ा आयोजन होता है. इनमें से दो जगह पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय खुद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. रायपुर के WRS कॉलोनी और रावण भाटा मैदान में आयोजित दशहरा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. सभी पांचों जगह के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट और पार्किंग व्यवस्था की जगह को लेकर प्लान जारी कर दिया है. 

बड़ी संख्या में पहुंचते हैं दर्शक 

रायपुर की यातायात पुलिस ने बताया कि 2 अक्टूबर को हर साल की तरह इस बार भी विजयादशमी (रावण-दहन) उत्सव, शहर के विभिन्न स्थानों में मनाया जाना प्रस्तावित है. शहर के डब्ल्यू0आर0एस0 कालोनी, रावणभाठा मैदान भाठागांव, बी0टी0आई0 ग्राउण्ड शंकरनगर, चौबे कालोनी, सप्रे शाला मैदान में रावण पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है.रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में दर्शकों का पैदल, दोपहिया वाहन और चारपहिया वाहनों से आगमन होता है. दर्शकों के आवागमन के दौरान सुगम यातायात संचालन एवं वाहनों की पार्किंग के लिए स्थानों को निर्धारित कर व्यवस्था की गई है. 

ये है रूट चार्ट 

डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी दशहरा मैदान में फाफाडीह की तरफ से आने वाले दर्शकगण खमतराई ओव्हर ब्रीज के नीचे से होकर डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी जा सकते हैं जो अपने वाहन को डब्ल्युआरएस कालोनी के अंदर की गलियों में एवं केन्द्रीय विद्यालय के बगल मैदान में अपना वाहन पार्क कर पैदल दशहरा मैदान में प्रवेश करेंगे. इसी प्रकार खमतराई/उरकुरा की ओर से आने वाले दर्शकगण अपने वाहन रेल्वे क्रासिंग के पास पार्क करेंगे.

रावण भाठा मैदान में दशहरा उत्सव देखने आने वाले दर्शकगण अपने वाहन को रिंग-रोड नं. 01 में बस स्टैंड प्रवेश मार्ग में एक किनारे पार्क करेंगे. नेहरू नगर की ओर से आने वाले दर्शक अपना वाहन बस टर्मिनल के सामने खाली मैदान में पार्किंग कर पैदल दशहरा मैदान में प्रवेश करेंगे. बस स्टैंड में प्रवेश करने वाले सभी बसें भाठागांव चौक से नीलकंठेश्वर मंदिर मार्ग में गेट नंबर 2 से  बस स्टैंड प्रवेश करेंगे.

बी.टी.आई. ग्राउण्ड दशहरा मैदान में आने वाले दर्शक अपनी वाहन कचना खम्हारडीह जाने वाले मार्ग के किनारों में अपना वाहन पार्क कर पैदल दशहरा मैदान में प्रवेश करेंगे. शंकर नगर मुख्य मार्ग पर वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगा.

चौबे कालोनी में दशहरा उत्सव देखने आने वाले दर्शक जी0ई रोड से चौबे कालोनी टर्निग होकर एवं अग्रसेन चौक से समता कॉलोनी होकर जा सकते हैं. जो अपना वाहन दशहरा मैदान के पास मुख्य मार्ग को छोड़कर संपर्क मार्गों की गलियों में पार्क कर दशहरा मैदान में पैदल प्रवेश करेंगे.

सप्रे शाला में दशहरा उत्सव देखने आने वाले दर्शकों के वाहनों का पार्किग हेतु  बूढ़ातालाब पार्किंग स्थल में एवं गांधी मैदान में पार्किग स्थल तय किया गया है. दशहरा उत्सव में आने वाले दर्शकों से अपील है कि उपरोक्त पार्किग स्थलों में वाहनों का पार्किग कर कार्यक्रम में सम्मिलित होंवे. इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर दशहरा पर्व का आयोजन किया जाता है. दर्शक गण सुविधा अनुसार पार्किंग स्थलों में अपने वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पैदल जाकर कार्यक्रम देख सकेंगे.

पुलिस ने की अपील

रायपुर पुलिस ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से दशहरा उत्सव देखने आने वाले दर्शकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें. दशहरा पर्व में नहीं जाने वाले वाहन चालक उपरोक्त आयोजित स्थलों पर आवागमन में असुविधा होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्गों से आवागमन करें.

ये भी पढ़ें Wife burns husband: सो रहे पति पर पत्नी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर मार डाला, डेढ़ महीने के बाद हुआ खुलासा 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close