विज्ञापन

Wife burns husband: सो रहे पति पर पत्नी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर मार डाला, डेढ़ महीने के बाद हुआ खुलासा 

CG News: शुरुआती जांच में यह एक हादसा माना जा रहा था, लेकिन पुलिस को कुछ बातें संदिग्ध लगीं. मर्ग कायम कर जब कोतवाली पुलिस ने गहराई से जांच शुरू की, तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. 

Wife burns husband: सो रहे पति पर पत्नी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर मार डाला, डेढ़ महीने के बाद हुआ खुलासा 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक दिल दहला देने वाले मामले का खुलासा हुआ है. यहां एक पत्नी ही अपने पति की जान की दुश्मन बन गई. खाट पर सो रहे अपने पति को जिंदा जलाकर मार डाला और यहां तक की डेढ़ महीने तक अपनी साजिश का शक किसी को होने नहीं दिया. अब पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है.  

इस गांव का है मामला 

पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे की मजबूत डोर से बंधा होता है. जहां विश्वास होता है, वहीं परस्पर सम्मान और प्रेम की नींव टिकती है.लेकिन जब इस रिश्ते में शक की दरार पड़ जाती है,तो यह संबंध इतना कमजोर हो जाता है कि थोड़ी सी चिंगारी भी उसे राख में बदल सकती है. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सूरजपुर के मानी का है.जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को जलाकर मौत के घाट उतार दिया .

ये है मामला 

5 अगस्त की रात सुपारी लाल जो SECL की कोयला लोड वाहनों में सील लगाने का काम करता था, रोज की तरह घर में खाना खाकर खाट पर सो रहा था.  6 अगस्त की सुबह को अचानक रहस्यमयी ढंग से उसकी खाट में आग लग गई.  जलती खाट से निकलकर वह चीखता-चिल्लाता बाहर भागा.पड़ोसियों ने दौड़कर आग बुझाई और उसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन 85 प्रतिशत जलने के कारण उसे पहले अंबिकापुर और फिर रायपुर रैफर किया गया. दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

शुरुआती जांच में यह एक हादसा माना जा रहा था, लेकिन पुलिस को कुछ बातें संदिग्ध लगीं. मर्ग कायम कर जब कोतवाली पुलिस ने गहराई से जांच शुरू की, तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. पूछताछ में मृतक की पत्नी मूर्ति बाई रजवाड़े ने हत्या की बात कबूल कर ली. 

इसलिए की हत्या 

उसने बताया कि पति द्वारा बार-बार चरित्र पर संदेह किए जाने से वह तंग आ चुकी थी. इसी नाराजगी में उसने सुनियोजित तरीके से रात को पति के सोने के बाद खाट पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और खुद बाहर चली गई. आग लगने पर उसने भी भीड़ के साथ मिलकर शोर मचाया, ताकि किसी को शक न हो. इस कबूलनामे के बाद कोतवाली पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया. उसे न्यायालय में पेश कर केंद्रीय जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें आवारा कुत्तों ने 3 साल के मासूम पर किया हमला, मुंह और पूरा शरीर नोंचा, हर दिन 200 लोगों को बना रहे शिकार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close