
Gaurella Pendra Marwahi News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पेंड्रा के सरकारी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम उच्चतर माध्यमिक स्कूल की एक शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर वायरल होने के बाद मामला गरमा गया है. वायरल वीडियो में शिक्षिका द्वारा अपने निजी निवास में छात्रों से साफ-सफाई और पेड़-पौधों की कटाई कराए जाने का आरोप सामने आया है. इसके बाद उस शिक्षिका को नोटिस भेजकर उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है.
जिला शिक्षा अधिकारी ने लिया एक्शन
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही ने शिक्षिका संध्या चौहान से तत्काल स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा है. जारी नोटिस में कहा गया है कि छात्रों से निजी कार्य कराना न केवल शिक्षा व्यवस्था की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियमों का भी उल्लंघन है.
ये भी पढ़ें :- क्रिकेट के लिए जान देने को तैयार, India - Pakistan मैच के विरोध में आत्मदाह की चेतावनी
होगी ये कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिया है कि शिक्षिका स्वयं उपस्थित होकर साफ स्पष्टीकरण दें. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित समय अवधि में संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उनकी खुद की होगी.
ये भी पढ़ें :- रायपुर के सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने किया कमाल, एक साथ की कोरोनरी बाईपास और तीन वाल्व की सर्जरी