विज्ञापन

Government School: छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूल के खुलते ही क्यों शुरू हो गई तालाबंदी? दम तोड़ रही शिक्षा व्यवस्था!

Chhattisgarh Government School: छत्तीसगढ़ के महासमुंद से जो खबर आई है, वो प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि गर्मियों की छुट्टी के बाद जहां विभाग स्कूलों के ताले खोलकर नए सत्र का शुभारंभ कर रहा है. वहीं, व्यवस्था से खफा परिजन सरकारी स्कूल में तालाबंदी कर रहे हैं..

Government School: छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूल के खुलते ही क्यों शुरू हो गई तालाबंदी? दम तोड़ रही शिक्षा व्यवस्था!
छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूल के खुलते ही क्यों शुरू हो गई तालाबंदी? दम तोड़ रही शिक्षा व्यवस्था!

Chhattisgarh Education System: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरकारी स्कूलों (Government Schools) में नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है. लेकिन अधिकांश स्कूलों का हाल बेहाल हैं. कहीं छात्रों के बैठने के लिए जगह नहीं है, तो कहीं स्कूलों में पानी भर गया है. वहीं, महासमुंद (Mahasamund) जिले के शासकीय प्राथमिक शाला तेंदूवाही (primary school Tenduwahi) में अभिभावकों ने तालाबंदी कर दी है. 

खूब नारेबाजी हुई

प्राथमिक शाला के गेट के बाहर एक समूह में तालाबंदी के दौरान खड़े हुए छात्र-छात्राएं.

प्राथमिक शाला के गेट के बाहर एक समूह में तालाबंदी के दौरान खड़े हुए छात्र-छात्राएं.

शाला में शिक्षकों की कमी को लेकर बच्चों के साथ मिलकर अभिभावकों ने ताला जड़ दिया. इस बीच खूब नारेबाजी भी हुई. विरोध के दौरान छात्रों और अभिभावकों ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि स्कूल में पहली से लेकर पांचवी तक के 51 छात्र पढ़ाई करते हैं.  

प्राथमिक शाला तेंदूवाही में छात्रों को पढ़ाने के लिए मात्र एक शिक्षक है. अभिभावक पिछले तीन सालों से शिक्षक की मांग कर रहे हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

  ये भी पढ़ें-  India: देश को लेकर आई अच्छी खबर, इस मामले में भारत बना दुनिया के तीन सर्वोच्च देशों में से एक
 

जमीनी हकीकत कुछ और ही है?

विरोध के दौरान स्कूल के गेट के बाहर खड़े अभिभावक और स्कूली ड्रेस पहने हुए छात्र.

विरोध के दौरान स्कूल के गेट के बाहर खड़े अभिभावक और स्कूली ड्रेस पहने हुए छात्र.

गुरुवार को गुस्साए परिजनों ने स्कूल में सुबह 10 बजे के करीब तालाबंदी कर दी. फिर तालाबंदी के ढाई घंटे बाद सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहकम स्कूल से एक सहायक शिक्षक लेकर पहुंचे. तब जाकर पालकों ने तालाबंदी समाप्त की. मिली जानकारी के अनुसार जिले की कई स्कूलों का ऐसा ही मिलता-जुलता हाल है.शिक्षा विभाग के आला अधिकारी शिक्षा सत्र शुरु होने से पहले सारी व्यवस्था पूर्ण कर लेने की बात करते हैं पर जमीनी हकीकत कुछ और ही बंया कर रही है. हालांकि, शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शिक्षकों की कमी को लेकर कई बार मांग किए हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रेनों के अंदर की ऐसी तस्वीर आई सामने, सफर का ये मंजर देख कर आप भी हो जाएंगे परेशान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close