विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2025

नक्सलियों से वार्ता के लिए तैयार है सरकार, डिप्टी CM बोले- चर्चा करने वाले के सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी 

Deputy CM Statement:  नक्सली शांति वार्ता के लिए सरकार से लगातार पहल कर रहे हैं. 15 दिनों के अंदर दूसरी बार पर्चा जारी कर शांति वार्ता की पहल की है. इस पर सरकार ने भी जवाब दिया है. 

नक्सलियों से वार्ता के लिए तैयार है सरकार, डिप्टी CM बोले- चर्चा करने वाले के सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी 

Naxals Peace Talks: नक्सलियों पर हो रही कार्रवाई के चलते नक्सलवाद में खौफ है. कमजोर पड़ रहा नक्सलवाद बार-बार सरकार से यही कह रहा है कि अब वे शांति वार्ता के लिए तैयार हैं. कुछ शर्तें अगर मान ली जाएं तो युद्ध विराम कर देंगे. नक्सलियों की इस पहल का सरकार ने जवाब दिया है. प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि वो जैसी चाहें चर्चा करें. हम भी चर्चा के लिए तैयार हैं. 

गृहमंत्री विजय शर्मा ने ये कहा

डिप्टी सीएम और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हम उनसे कुछ नहीं कह रहे हैं कि आप ये करो-वो करो. न तो हमारे लिए बंधनकारी है और न ही उनके लिए बंधनकारी है. मैं ये कह रहा हूं कि अगर आपको बात करनी है तो हम तैयार हैं. चर्चा करने वाले के सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी होगी.

विजय शर्मा ने कहा कि नक्सली नेता रुपेश से कहा कि अगर आप बात करना चाहते हैं तो सामने आइए, हथियार डालिए, यह लोकतांत्रिक देश है. यहां बात संविधान से होती है.बंदूक से नहीं. 

दरअसल विष्णु देव की सरकार बनने के बाद नक्सलियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. ये कार्रवाई तब और बढ़ गई जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खुद ही नक्सलवाद के खात्मे का ऐलान कर दिया. इस साल तीन महीनों के अंदर ही कई बड़े नक्सली मारे गए हैं. नक्सलवाद कमजोर पड़ रहा है. ऐसे में नक्सलियों ने खुद सरकार से शांति वार्ता की पहल की है.  15 दिनों में यह दूसरी बार है जब नक्सलियों ने वार्ता के लिए पर्चा जारी किया है. 

ये भी पढ़ें नक्सलियों ने दो राज्यों के बॉर्डर पर बिछाया बमों का जाल ! कहा- ग्रामीण न जाएं, हमारी सुरक्षा के लिए है IED 

ये भी पढ़ें पूरे देश में नक्सली युद्धविराम को तैयार ! सेंट्रल कमेटी ने कहा- सरकारें ऑपरेशन रोकें तो हम शांतिवार्ता करेंगे

ये भी पढ़ें ... इसलिए मात खा रहे हैं नक्सली 
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close