
Groundnut Farming in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur) जिले के कांसाबेल ब्लॉक के बांसबहार में इस बार मूंगफली (Groundnuts) का बंपर पैदावार कर किसान मालामाल हो रहे हैं. इस वर्ष अच्छी मौसम के कारण मूंगफली की फसल बहुत ही अच्छी हुई है. किसान बहुत खुश हैं और अच्छी कमाई कर मालामाल हो रहे हैं. ऋण चुकाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. अधिकारी भी यहां की जमीन और जल वायू को मूंगफली की खेती के अनुरुप होने कि बात कह रहे हैं.
कमा रहे अधिक मुनाफा
कांसाबेल के बांसबहार किसान मूंगफली की फसल से चार गुना से अधिक मुनाफा कमा रहे हैं. मूंगफली की खेती में कम पानी, कम खाद और कम दवाइयों के उपयोग से लागत में कमी आई है, जिससे मुनाफा बढ़ गया है. ज्यादा से ज्यादा किसानों खेती से कमाई कर रहे हैं. किसानों द्वारा पानी की समस्या को देखते हुए धान की फसल की जगह इस बार कई एकड़ में मूंगफली की खेती की गई थी.
चार महीने में तैयार होती है फसल
किसान मूंगफली की खेती जनवरी और फरवरी में लगाते हैं, जो चार महीने में तैयार हो जाती हैं. मूंगफली की खेती में कमाई अच्छी है, क्योंकि मूंगफली की डिमांड बाजार में बनी ही रहती है. इसकी 100 रुपये से लेकर 150 रुपये किलो मूंगफली की कीमत रहती है.
ये भी पढ़ें :- MP Politics: शिवराज की पदयात्रा से सियासी संदेश! विकसित भारत से करोड़पति दीदी तक, पांव-पांव वाले भइया ने क्या कहा?
कृषि अधिकारी भी मान रहे है कि बांसबहार में मूंगफली कि फसल अच्छी हुई है, जिससे किसान अच्छा लाभ कमा रहे हैं. बांसबहार के पूरे क्षेत्र में मूंगफली की अच्छी फसल हुई है. बांसबहार का मूंगफली जशपुर जिले के बाजारों के साथ-साथ आसपास के जिलों में, रायगढ़ और अंबिकापुर में भेजा जा रहा है. मूंगफली की खेती कर किसान अच्छी कमाई तो कर ही रहे हैं. अगर बहरहाल प्रशासन इस ओर विषेश ध्यान दें और किसानों को उचित मार्ग दर्शन दें, तो एक गांव ही नहीं, पूरा क्षेत्र इस हरे सोने की खेती कर मालामाल हो सकता है.
ये भी पढ़ें :- MP Cabinet: 13 साल पुराना नियम बदला; विभागाध्यक्षों के वित्तीय अधिकार बढ़ें, जानिए मोहन कैबिनेट के अहम फैसले