
Rajnandgao Hindi News: राजनांदगांव जिले के तुमड़ीबोड़ चौकी क्षेत्र के महादेव डोंगरी पहाड़ के जंगल में एक युवक और युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवक की लाश फांसी पर लटकी हुई थी, जबकि युवती की लाश जमीन पर पड़ी थी. दोनों डोंगरगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. कुछ दिनों से वह घर से लापता थे. वहीं, सोमवार को दोनों का शव मिल गया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को सूचना देकर दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है.
27 जून से थे लापता
दोनों के शव कुछ दिन पुराने लग रहे हैं. एफएसएल और डॉग स्कॉर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची थी और जांच की जा रही है. मौके पर युवक का मोबाइल भी मिला है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है. 27 जून को परिजनों ने डोंगरगांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
5 साल छोटी थी युवक से लड़की
वहीं, लड़की की उम्र लगभग 22 साल है, जबकि लड़का 27 साल का है. पुलिस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है, क्योंकि लड़के का शव केवल अंडर गारमेंट्स में था और लड़की के ऊपर कोई कपड़ा नहीं था, जिससे मामला और संदिग्ध नजर आ रहा है.
फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली है.
ये भी पढ़ें- जिला अस्पताल में चाकू से रेतता रहा गला, फर्श पर छटपटाती रही छात्रा; मरने तक VIDEO बनाते रहे लोग