
Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला अस्पताल का ऐसा वीभत्स वीडियो सामने आया है, जहां एक युवक नर्सिंग छात्रा का गला रेत रहा है. लड़की फर्श पर पड़ी हुई है और आसपास से खून बह रहा है. लड़की का शरीर खून से सना हुआ है. आरोपी युवक खुलेआम लड़की का गला रेत रहा है, लेकिन कोई भी इसको बचाने नहीं आया है. घटना को किसी डॉक्टर ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया है. गला रेतने का वीडियो वीभत्स और विचलित करने वाला है, जिस वजह से वीडियो एनडीटीवी पर नहीं दिखाया जा सका है. वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

यह वीडियो 27 जून का है. नरसिंहपुर जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात छात्रा जो पिछले माह में यहां किसी नर्सिंग कोर्स की ट्रेनिंग कर रही थी, उसकी चाकू से गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और आरोपी मौके से फरार हो गया.
प्रेम-प्रसंग की बात आ रही सामने
जिला एसपी मृखाली डेका के अनुसार, आरोपी युवक को पुलिस ने उसी दिन पकड़ लिया. इस मामले को आरोपी के द्वारा लड़की से प्रेम की आशंका के चलते अंजाम दिए जाने की बात की जा रही है, जिसके चलते करीब 2 सप्ताह से युवक द्वारा लड़की को परेशान किया जा रहा था. आरोपी युवक ने युवती का चाकू से गला रेतने के बाद खुद का भी गला रेतने की कोशिश की थी, लेकिन उसके बाद फरार हो गया था.
सदमे में आ गए थे मरीज
गला रेतता और फर्श पर पड़ी लाश देख मरीज सदमे में आ गए थे. फर्श पर खून बह रहा था और छीटे पड़े हुए थे. यह अस्पताल जिला मुख्यालय और पुलिस कंट्रोल रूम के बेहद करीब है.
ये भी पढ़ें- Ambulance Accident: नर्मदापुरम में अस्पताल की एंबुलेंस पलटी, तीन महिला समेत नवजात बच्चे की मौके पर ही मौत