
Chhattisgarh News: कवर्धा में 20 जनवरी की रात गौसेवक साधराम यादव का गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद से यह मामला अभी भी ठंडा पड़ते हुए नहीं दिख रहा है. मृतक के परिजन आरोपियों को फांसी की सजा और परिवार के लिए एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने साधराम के हत्या के आरोप में 6 आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है और हत्या के मुख्य आरोपी अयाज़ खान के घर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी कर दी है.
डिप्टी सीएम ने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये का चेक दिया था
इस घटना के दूसरे दिन प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये का चेक दिया था. जिसे 20 दिन बाद साधराम की पत्नी प्रमिला बाई और बेटे जलेश्वर ने कलेक्टर को वापस लौटा दिया. मृतक के परिजन यह मांग कर रहे हैं कि उन्हें भीख नहीं चाहिए बल्कि गर्दन के बदले गर्दन चाहिए. इन्होंने आरोपियों को फांसी की मांग की है.
वहीं इस घटना के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए जिले के सर्व समाज के लोग लामबंद हो गए और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए, सरकारी नौकरी और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने मांग कर रहे हैं. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्तओं ने कई जगहों पर चक्काजाम कर जिला बंद का आह्वान किया, जिसे चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया. कवर्धा के सिग्नल चौक में सर्व समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि सभा रखी और सभी सिग्नल चौक के चारों ओर बैठे रहे जिससे घंटो तक रास्ता जाम रहा.
ये भी पढ़ें चुनाव हारे लेकिन रुतबा अभी भी बरकरार! गाड़ी पर हूटर लगाने को लेकर 'नेता जी' का जवाब तो सुनिए
पूरा छत्तीसगढ़ बंद किया जाएगा
श्रद्धांजलि सभा में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने सरकार को धमकी भरे लहजे में कहा जिहादी आतंकी मानसिकता के लोगों ने एक गौसेवक की निर्मम हत्या की है, उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए और उनके परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए. अगर सरकार एक सप्ताह के भीतर पीड़ित को मुआवजा और सरकारी नौकरी नहीं देती है तो पूरा छत्तीसगढ़ बंद किया जाएगा और उग्र आंदोलन किया जाएगा.