Obscene Dance Case: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लील डांस और डांसर के ऊपर नोट उड़ाने मामले में एसपी ने अब एक पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे संस्पेंड कर दिया है. इससे पहले, मामले में कलेक्टर ने डांसर पर नोट उड़ाने वाले एसडीएम को हटा दिया था, जबकि दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था.
ये भी पढ़ें-'सबकुछ सरकार करे, ये ठीक नहीं' इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई 18 मौंतों पर खंडवा सांसद का बयान
अश्लील डांस मामले में एक और पुलिसकर्मी नपा, 2 पर गिरा गाज
रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को गरियाबंद जिले में हुए अश्लील डांस मामले में एसपी ने एक और पुलिसकर्मी पर गाज गिराया है. पुलिस अधीक्षक ने मामले में दो पुलिसकर्मियों को पहले ही निलंबित कर चुके हैं. इस तरह अब तक इस मामले में कुल 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि एसडीएम तुसली मरकाम को कलेक्ट्रेट अटैच किया गया है.
अश्लील डांस परोसने वाले चार आयोजनकर्ताओं पर हुई कार्रवाई
गौरतलब है अश्लील डांस मामले में अब तक देवभोग थाने के कुल 3 पुलिसकर्मी निलंबित कर चुके हैं. इनमें डिलोचन रावटे शुभम चौहान और जय कंसारी शामिल हैं. वहीं, एसपी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की आंड़ में अश्लील डांस परोसने वाले चार आयोजनकर्ताओं के अलावा अन्य 7 पर भी जल्द कार्यवाही के दिए संकेत दिए हैं.
ये भी पढ़ें-अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे वन अधिकारी, लोगों के हाथ में लाठी-डंडा देख भागे, 13 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ FIR दर्ज
'कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा'
एसपी बीएस उईके ने मामले में तीन पुलिसकर्मियों करते हुए साफ कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील डांस कराने वाले चार आयोजकों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया गया है. एसपी ने कहा कि गरियाबंद में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त है.
देवभोग एसडीएम राम सिंह सोरी को मिला मैनपुर का अतिरिक्त प्रभार
कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए अपर कलेक्टर की अगुवाई में एक टीम बनाई है. इसमें तहसीलदार अमलीपदर और थाना प्रभारी देवभोग शामिल हैं. टीम को जल्द ही संयुक्त जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी. फिलहाल देवभोग एसडीएम राम सिंह सोरी को मैनपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
ये भी पढ़ें-अश्लील डांस पर नोट उड़ाने वाले SDM पर एक्शन, कलेक्टर ने पद से हटाया, दो पुलिसकर्मी भी सस्पेंड