विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2025

यात्री बस में विधायक का सफर, भीड़ में धंसते-धक्के खाते दिखे MLA जनक ध्रुव 

MLA In Passenger Bus: बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव का एक अलग अंदाज देखने को मिला. मैनपुर से झरियाबाहरा तक आम यात्रियों की तरह बस में सफर किया. 

यात्री बस में विधायक का सफर, भीड़ में धंसते-धक्के खाते दिखे MLA जनक ध्रुव 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने मैनपुर से झरियाबाहरा तक आम यात्रियों की तरह बस में सफर कर, खुद झटकों और तकलीफों को महसूस किया और कहा कि अब फाइलें नहीं,सड़क के लिए सीधी आवाज़ उठेगी .

फोरलेन की मांग कई सालों से की जा रही

बिंद्रानवागढ़ के विधायक जनक ध्रुव इन दिनों कुछ अलग ही मोड में नजर आ रहे हैं. वे न तो किसी मंच से गरजते दिखे,न ही कलेक्टर से लड़ते, बल्कि आम जनता के साथ बस की भीड़ में धंसते, धक्के खाते और सड़क की खस्ताहाली को खुद महसूस करते नजर आए. और यह सब हुआ मैनपुर से झरियाबाहरा के बीच, उस सड़क पर, जिसकी फोरलेन की मांग सालों से की जा रही है.

नेता बना मुसाफिर, सिस्टम बना सवाल

विधायक ने कहा कि कागजों में जो बातें होती हैं, वह धरातल पर नहीं दिखती हैं. इसलिए आज खुद जनता की तरह बस में चढ़ा लेकिन जैसे ही बस चली, हर गड्ढे पर झटका ऐसा लगा जैसे सिस्टम खुद कह रहा हो अब आया न सड़क सुधारने का होश.

यात्रा के दौरान छात्र-छात्राएं, महिला यात्री, रोज काम पर जाने वाले मजदूर सभी ने अपनी-अपनी समस्याएं साझा कीं. एक महिला ने कहा कि साहब दोपहर 2 बजे के बाद देवभोग से रायपुर जाने का कोई साधन नहीं मिलता है. 

कागजों से बाहर निकलना जरूरी था

विधायक जनक ध्रुव ने इस मौके पर कहा कि वे बार-बार मैनपुर से झरियाबाहरा के बीच फोरलेन की मांग कर चुके हैं, लेकिन फाइलें शायद अब तक चाय की ट्रे में ही घूम रही हैं. इसलिए उन्होंने तय किया कि अगर नीति नहीं सुन रही है, तो नीचे उतरकर सच्चाई देखी जाए.

सफर के दौरान कुछ लोगों ने विधायक से सवाल भी किए आपका काम सिर्फ भाषण देना नहीं है, सड़क बनवाना भी है. विधायक ने विनम्रता से जवाब दिया आपके बीच इसलिए आया हूं ताकि आपके सवाल मुझ तक सीधे पहुंचें.

आखिरी स्टॉप भरोसे का वादा

झरियाबाहरा पहुंचते पहुंचते बस का सफर खत्म हुआ लेकिन विधायक जनक ध्रुव के लिए यह एक नई शुरुआत बन गई. उन्होंने कहा कि अब इस सड़क की फोरलेन मांग को लेकर वे विधानसभा में विशेष प्रस्ताव रखेंगे और ज़रूरत पड़ी तो बस नहीं, जुलूस से राजधानी पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें इसे शराब में मिलाकर...डायरिया के कहर के बीच CMHO  के बयान ने मयाचा बवाल, जानें क्या कहा ?

ये भी पढ़ें अमित शाह के बस्तर दौरे पर पूर्व डिप्टी CM का निशाना, बोले- बस्तर में भय का वातावरण, लोकतंत्र में डर ...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close