Naxalites Encounter In Gariband: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में पहले पुलिस बताया कि 3 नक्सलियों को जवानों ने मारा गया. लेकिन अधिकारिक प्रेसनोट जारी करते हुए एक नक्सली के मारे जाने की पुलिस ने पुष्टि की है. मामला इंदाग़ांव थाना क्षेत्र का है.
ऐसे हुआ एनकाउंटर
दरअसल जिले के गरियाबंद ई 30 ,यंग प्लाटून सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाया. जवानों की टीम शुक्रवार को इंदाग़ांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कंडासर और नागेश के बीच पहुंची तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने भी नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया.
हथियार भी बरामद
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए एनकाउंटर में एक नक्सली को जवानों ने ढेर कर दिया है. जवानों ने शव बरामद किए हैं. सर्चिंग के दौरान हथियार भी बरामद हुआ है. फिलहाल जवानों की टीम घटनास्थल पर ही है. मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. हालांकि माना जा रहा है कि बड़े कैडर के इनामी नक्सली हो सकते हैं. नक्सलियों के शवों को मुख्यालय लाने के बाद पहचान की जाएगी.
ये भी पढ़ें पिता ने सपना देखा और नक्सलगढ़ की बेटी ने भर दी ऊंची उड़ान, कुछ ऐसी है बस्तर की पहली पायलट की कहानी
ये भी पढ़ें Self-immolation: पीथमपुर में दो प्रदर्शनकारियों ने आत्मदाह की कोशिश की, अफरातफरी का माहौल