
Gas Cylinder Fraud: अम्बिकापुर के एलपीजी गैस एजेंसियों में मिलने वाले गैस टंकियों में निर्धारित माप से कम गैस मिलने का मामला सामने आया है. वहीं दूसरी ओर गैस एजेंसियों के द्वारा सरकार के मापदंडों को दरकिनार करते हुए गैस टंकियों का वितरण किया जा रहा है. ग्राहकों को ना तो गोदाम से गैस टंकी तौल कर दी जा रहा है ना ही होम डिलीवरी करने के दौरान टंकियों को तौला जा रहा है. ऐसे में ग्राहकों को कम गैस मिलने से उनकी घर का बजट बिगड़ रहा है.
क्या है मामला?
अम्बिकापुर के विकास इंडेन गैस एजेंसियों में गुरुवार सुबह उस समय हो-हल्ला मचने लगा जब कुछ लोगों को गैस टंकियों में निर्धारित माप से कम गैस मिली. इसकी शिकायत ग्राहकों द्वारा जब एजेंसियों के कर्मचारियों से की गयी, तो मामला रफा-दफा करते हुए उस ग्राहक को दूसरी गैस टंकी देने की बात कही गई. इस दौरान जब सील बंद गैस टंकी को तौला गया तो उसमें तकरीबन एक किलो से ज्यादा गैस कम मिली. गैस उपभोक्ताओं ने बताया कि अक्सर इंडेन गैस की टंकियों में गैस कम मिलती है, वहीं गोदाम से टंकियों को तौल कर नहीं दिया जाता है.
इस दौरान NDTV के द्वारा LPG गैस होम डिलीवरी करने वाले वाहनों में रखी तौल मशीन का जायजा लिया गया तो वे भी खराब मिलीं. अम्बिकापुर में LPG गैस टंकियों के वितरण में जिस प्रकार से लापरवाही और सुरक्षा मानकों को नजरंदाज किया जा रहा है उससे इसका नुकसान आम उपभोक्ताओं को हो रहा है. इस दौरान गैस एजेंसी के कर्मचारी का कहना है कि तकनीकी खामियों के कारण कुछ गैस टंकियों में कम गैस मिल जाती है, जिसे सुधार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Dial-112: इमरजेंसी में अब डायल करें 112; CM मोहन ने जनसुरक्षा की दी सौगात, MP पुलिस को नई गाड़ियां
यह भी पढ़ें : Independence Day 2025: आजादी के बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 14 गांवों में पहली बार लहराएगा तिरंगा
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : CM Helpline: सी ग्रेड में पहुंचा सतना, कलेक्टर ने लगा दी क्लास; इतने कर्मचारियों का वेतन काटा, नोटिस जारी