विज्ञापन

पूर्व CM भूपेश बघेल ने BJP पर साधा निशाना, कहा- 6 महीने से मंत्री पद पड़ा खाली

Chhattisgarh News in Hindi : बघेल ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में बारदाने (धान रखने की बोरियां) की कमी है. तौल प्रक्रिया में भी गड़बड़ी हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो लिमिट तय की है... उसकी वजह से अब तक केवल 10 प्रतिशत धान खरीदी हुई है.

पूर्व CM भूपेश बघेल ने BJP पर साधा निशाना, कहा- 6 महीने से मंत्री पद पड़ा खाली
पूर्व CM भूपेश बघेल ने BJP पर साधा निशाना, कहा- 6 महीने से मंत्री पद पड़ा खाली

Chhattisgarh Samachar : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एक दिन के प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के अलग-अलग गांवों में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. भूपेश बघेल ने ग्राम टेड़ेसरा, सांकरा और धीरी के धान खरीदी केंद्रों का दौरा किया. उन्होंने टेड़ेसरा में एक भवन का लोकार्पण किया और सांकरा में किसान कुटीर का उद्घाटन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. भूपेश बघेल ने इन मुद्दों पर सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर सवाल उठाए और कहा कि यह सरकार किसानों और जनता की समस्याओं को अनदेखा कर रही है. 

भाजपा सरकार पर साधा निशाना

मीडिया से बातचीत में भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार में एक मंत्री पद खाली है. बृजमोहन अग्रवाल ने छह महीने पहले इस्तीफा दिया था लेकिन अब तक वह पद भरा नहीं गया है. इसके अलावा कई मंत्रियों का प्रदर्शन भी ठीक नहीं है.

संभल मामले पर भाजपा को घेरा

संभल मामले पर बोलते हुए बघेल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष पीड़ितों से मिलने जाना चाहते हैं लेकिन सरकार उन्हें सुरक्षा नहीं दे पा रही है. इसके साथ ही पीड़ितों से मिलने से रोका जा रहा है, जो पूरी तरह से असंवैधानिक है.

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें

धान खरीदी में गड़बड़ियों का आरोप

बघेल ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में बारदाने (धान रखने की बोरियां) की कमी है. तौल प्रक्रिया में भी गड़बड़ी हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो लिमिट तय की है... उसकी वजह से अब तक केवल 10 प्रतिशत धान खरीदी हुई है जबकि सिर्फ 55 दिन बचे हैं. ऐसे में बाकी 90 प्रतिशत धान की खरीदी कैसे होगी? उन्होंने कहा कि उठाव नहीं हो रहा है जिससे सोसाइटियों में धान जमा हो रहा है और मोहला-मानपुर जैसे क्षेत्रों में तो धान खरीदी बंद हो गई है.

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close