विज्ञापन

दो बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत, पटाखा दुकान में लगी भीषण आग ने शहर में मचाया कोहराम

Balrampur Fire News: बलरामपुर जिले में पटाखों की एक दुकान में भीषण आग लगने से हुई पांच लोगों की मौत ने शहर में कोहराम मचा दिया है. मृतकों में दो युवक, एक किशोरी और दो बच्चे शामिल हैं.

दो बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत, पटाखा दुकान में लगी भीषण आग ने शहर में मचाया कोहराम
अस्पताल में मौजूद लोग.

Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पटाखे की दुकान में अचानक आग लगने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इनमें दो वयस्क, एक किशोरी सहित दो मासूम बच्चे शामिल हैं. इनकी मौत से घरों में कोहराम मच गया है. पटाखे की दुकान चलाने वाले ने सोमवार सुबह दुकान खोली थी. उसके थोड़ी देर बाद स्टाफ भी पहुंच गया. इस दौरान अचानक आग लगई गई.

दरअसल, यह पूरा मामला रामानुजगंज शहर से लगे रंका थाना क्षेत्र इलाके के गोधरामाना शहर का है, जहां ग्रामीण बैंक के बगल में होली के त्योहार को देखते हुए पटाखा दुकान संचालित की जा रही थी. लोग पटाखा खरीदारी के लिए दुकान पर पहुंचे थे. इसी दौरान अचानक पटाखे में आग लग गई और फिर स्थिति खराब हो गई.

जान बचाने के लिए कमरे में घुसे

दुकान में पटाखे फटने लगे और आग ने विकराल रूप ले लिया. इस दौरान लोग जान बचाते हुए कमरे के अंदर चले गए, जहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं था. दुकान में रखे सारे पटाखे जल गए और कमरे में धुआं घुस गया. इस दौरान कमरे में मौजूद एक किशोरी, दो बच्चे और दो युवकों का दम घुट गया.

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस तत्काल फायर ब्रिगेड और दलबल के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. गंभीर अवस्था में लोगों को रामानुजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Top News: भूपेश बघेल के घर ईडी का छापा, दुकान में आग लगने से पांच की मौत... छत्तीसगढ़ की पढ़ें बड़ी खबरें

पुलिस कर रही जांच

घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारी रोहित रंजन सिंह ने पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. फिलहाल यह तो स्पष्ट है कि पटाखे में आग लगने की वजह से या हादसा हुआ है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close