
Jashpur Hindi News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक निर्दयी पिता ने पत्नी के चरिण पर शक करते हुए दो वर्ष की बेटी की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी. मामला जशपुर जिले के दोकड़ा चौकी के ढोढ़ीबहार का है.
पत्नी जान बचाकर भागी तो बेटी को मारा
जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि पत्नी के चरित्र पर शक के चलते सनकी व्यक्ति ने 2 साल की बच्ची की हत्या कर दी. बच्ची को मारने से पहले आरोपी ने धारदार हथियार दौली से पत्नी को मारने की कोशिश की. वह पत्नी के पीछे दौड़ा, लेकिन पत्नी भाग गई. जब पत्नी बच गई तो आरोपी ने घर के बरामदे में खेल रही दो वर्षीय अबोध बेटी के गर्दन पर दौली से वार कर दिया और उठाकर आंगन में फेंककर फरार हो गया.
बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ बेटी की हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी काम से लौटा था घर
पुलिस के अनुसार, कांसाबेल थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी दोकड़ा क्षेत्र के बोडाटोंगरी ढोढीबहार गांव निवासी विमल मिंज गांव के कोसाबाड़ी में चौकीदारी का काम करने गया था. काम से घर लौटा तो पत्नी ने उससे खाना खाने के लिए पूछा, लेकिन आरोपी ने मना कर दिया. यह कहकर आरोपी बरामदे में लगे हुए कुर्सी पर बैठ गया.
उस दौरान बेटी बरामदे में खेल रही थी और पत्नी गोबर से लिपाई का काम कर रही थी. उसी दौरान आरोपी ने घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- MP के सबसे बड़े हाई-प्रोफाइल डिजिटल फ्रॉड में मिली कामयाबी, 10 आरोपी लखनऊ और आसपास से गिरफ्तार