विज्ञापन

मां के निधन के बाद बेटे ने लगाई फांसी! सुसाइड नोट में भगवान से परिवार के लिए जताई ये इच्छा

दुर्ग में एक युवक ने अपनी मां के निधन के गम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. भिलाई के सुपेला क्षेत्र में मिली इस घटना ने सभी को भावुक कर दिया. पुलिस को एक Emotional Suicide Note मिला जिसमें युवक ने भगवान से परिवार को शांति देने की प्रार्थना की है.

मां के निधन के बाद बेटे ने लगाई फांसी! सुसाइड नोट में भगवान से परिवार के लिए जताई ये इच्छा

Suicide Case Durg: दुर्ग से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हर किसी का दिल भारी कर दिया. मां के निधन के गम में टूटे एक युवक ने ठीक उसी दिन फांसी लगा ली, जिस दिन उनकी दशगात्र की रस्में थीं. पीछे छोड़े गए सुसाइड नोट में उसने भगवान से अपने परिवार के लिए शांति की प्रार्थना की है. घटनास्थल पर पहुंचे लोग यह पत्र पढ़कर भावुक हो उठे.

युवक ने की आत्महत्या 

दुर्ग जिले के सुपेला अंडरब्रिज के पास रेलवे पटरी के किनारे लगे एक विज्ञापन बोर्ड में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सुबह-सुबह जब लोगों ने शव को देखा तो इलाके में अफरा-तफरी और सन्नाटा फैल गया. यह घटना सुपेला थाना क्षेत्र की बताई जाती है, जहां पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.

कुछ ही दिन पहले हुई थी मां की मौत

पुलिस ने मृतक की पहचान चंद्रभान विश्वकर्मा के रूप में की है, जो मूल रूप से बालोद का रहने वाला था. वह भिलाई में किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता था. कुछ दिन पहले उसकी मां का निधन हुआ था, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से काफी टूट चुका था. मां के निधन ने उसे गहरे डिप्रेशन में धकेल दिया था.

मां के दशगात्र के दिन उठाया दर्दनाक कदम

सबसे दुखद बात यह रही कि चंद्रभान ने जिस दिन अपनी जीवनलीला समाप्त की, उसी दिन उसकी मां की दशगात्र की रस्में थीं. परिजनों को जैसे ही यह खबर मिली, घर में मातम का माहौल और अधिक गहरा हो गया. सभी इस बात को समझ नहीं पा रहे कि मां को खोने के गम ने उसे कितनी गहराई तक तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें- पत्नी को नहीं दिया गुजारा भत्ता, तो हुई जेल; मजिस्ट्रेट ने भृत्य को निलंबित करने के दिए आदेश  

मिला सुसाइड नोट, शब्दों ने रुलाया

मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें चंद्रभान ने अपने दिल का दर्द लिखा है. उसने लिखा कि मैं चंद्रभान विश्वकर्मा, अपनी आप से कुछ दिनों से बहुत परेशान महसूस कर रहा था. मां के गुजर जाने से मैं और भी टूट गया हूं. इसलिए यह कदम उठा रहा हूं. भगवान मेरे परिवार को चैन प्रदान करें. धन्यवाद.” यह नोट पढ़कर पुलिसकर्मियों और वहां मौजूद लोगों की आंखें भी भर आईं.

पुलिस जांच जारी, परिवार शोक में डूबा

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. इधर, परिवार पूरी तरह सदमे में है. लगातार दो बड़ी हानियों ने घर के माहौल को पूरी तरह शोकग्रस्त कर दिया है. स्थानीय लोग भी इस घटना से बेहद व्यथित हैं.

ये भी पढ़ें- कूनो नेशनल पार्क से बुरी खबर: चीता वीरा के शावक की मौत, जंगल में छोड़ने के 24 घंटे में क्‍यों टूटा दम?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close