Cheetah Cub Death in Kuno National Park MP: मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से बेहद दुखद घटना सामने आई है. अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस को खुले जंगल में छोड़े जाने के महज एक दिन बाद मादा चीता ‘वीरा' के 10 महीने के एक शावक की मौत हो गई. शुक्रवार, 05 दिसंबर 2025 की दोपहर बाद यह शावक कूनो नेशनल पार्क में मृत अवस्था में मिला है.
कूनो नेशनल पार्क में चीता की मौत
4 दिसंबर 2025, अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कूनो में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान चीता ‘वीरा' और उसके दो शावकों को बाड़े से खुले जंगल में रिलीज किया था. रिलीज के बाद तीनों चीते स्वतंत्र रूप से जंगल में घूमने लगे थे. मगर रात होते-होते एक शावक अपनी मां वीरा और दूसरे भाई से अलग हो गया.

Kuno National Park Cheetah Veera
कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट के फील्ड डायरेक्टर के अनुसार, दोपहर में गश्ती दल को जंगल में शावक का शव मिला. शव की स्थिति और मौत के कारण का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पार्क प्रबंधन ने पुष्टि करते हुए कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही असली कारण सामने आएगा.
कूनो नेशनल पार्क में कितने चीते?
एक शावक की मौत के बाद कूनो नेशनल पार्क में अब कुल 28 चीते बचे हैं. इनमें 8 वयस्क (5 मादा, 3 नर) शामिल हैं.
17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो में छोड़कर प्रोजेक्ट चीता की शुरुआत की थी. गांधी सागर और कूनो मिलाकर अब कुल 32 चीते मौजूद हैं.

Kuno National Park Cheetah Veera
चीता की मौत पर उठे सवाल
कूनो नेशनल पार्क में छोड़े जाने के महज 24 घंटे बाद मादा चीता के शावक की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
- क्या युवा चीतों को जंगल के लिए तैयार किया गया था?
- क्या निगरानी पर्याप्त थी?
- क्या शावक की मौत शिकारियों, संघर्ष, भूख या किसी अन्य प्राकृतिक कारण से हुई?
- इन सवालों के जवाब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होंगे.

Cheetah Cub Death in Kuno National Park MP
पार्क प्रबंधन अलर्ट पर
कूनो नेशनल पार्क प्रशासन ने बताया कि शावक का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. वीरा और उसके दूसरे शावक की निगरानी बढ़ा दी गई है. उनकी मूवमेंट और स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है. मादा चीता वीरा अपने दूसरे शावक के साथ सुरक्षित है, और पार्क में मौजूद बाकी सभी चीते भी स्वस्थ बताए जा रहे हैं.