
Chhattisgarh Cyber Fraud: छत्तीसगढ़ की दुर्ग जिला पुलिस ने एक बड़े साइबर धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश किया है. डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) का डर दिखा लोगों को झांसा देकर 49 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. मास्टरमाइंड सद्दाम मुल्ला मुंबई के ठाणे से पकड़ा गया है, जबकि दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने कोलकाता से दबोचा है.
आरोपी खुद को TRAI (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) अधिकारी बताकर लोगों को फोन करते थे. उसने कहते कि उनका आधार कार्ड अपराध में इस्तेमाल हुआ है. डर के मारे लोग अपनी रकम धोखेबाजों के खातों में ट्रांसफर कर देते.
राजस्थान के ठगों को बेची बैंक डिटेल्स
सद्दाम और उसके साथियों ने ICICI बैंक के खातों की इंटरनेट बैंकिंग डिटेल्स राजस्थान के साइबर ठगों को बेची. साइबर ठकी के पैसे कई खातों में घुमाए जाते थे और सिर्फ 3 प्रतिशत कमीशन लेकर ये साइबर ठग मालामाल हो रहे थे.
तीन राज्यों में जांच
दुर्ग पुलिस ने राजस्थान, झारखंड और महाराष्ट्र तक जांच का दायरा बढ़ा दिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- लात-घूंसे और थप्पड़... पत्नी ने पति को इतनी बेरहमी से पीटा कि खुद को बचा भी न पाया बेचारा, देखें VIDEO