विज्ञापन

भूपेश बघेल के बेटे से दुर्ग पुलिस ने की पूछताछ, असिस्टेंट प्रोफेसर पर अटैक मामले ने पकड़ा तूल 

Raipur News: भिलाई के डॉ. खूबचंद बघेल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हुए जानलेवा हमला के मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से पुलिस पूछताछ की है. ये मामला तूल पकड़ रहा है.

भूपेश बघेल के बेटे से दुर्ग पुलिस ने की पूछताछ, असिस्टेंट प्रोफेसर पर अटैक मामले ने पकड़ा तूल 
भूपेश बघेल के बेटे से दुर्ग पुलिस ने की पूछताछ, असिस्टेंट प्रोफेसर पर अटैक मामले ने पकड़ा तूल .

CG News In Hindi:   छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से पुलिस ने पूछताछ की है. इस दौरान पुलिस ने बेटी का भी बयान लिया है. डॉ. खूबचंद बघेल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हुए जानलेवा हमला के मामले में ये बयान लिए गए.वहीं, इस मामले में थाना के सामने नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर, ब्लॉक अध्यक्ष सहित 50 से ज़्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.

शरीर में 18 जगहों पर फ्रैक्चर

आपको बता दें 19 जुलाई को भिलाई के ग्रीन वेली में रहने वाले 57 वर्षीय असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया था. 2 बाइक में सवार 6 युवकों नें प्रोफेसर को रास्ते में रोककर रॉड और डंडों से जमकर मारपीट की. इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे. प्रोफेसर विनोद शर्मा के शरीर में 18 जगहों पर फ्रैक्चर है.

ये भी पढ़ें- 6G Technology: दूरसंचार मंत्री सिंधिया ने कहा- टेलीकॉम सुपरपावर बनेगा भारत, 6जी हमारा भविष्य है

10-10 हजार के इनाम की घोषणा की गई

इस मामले में अब तक 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि दुर्ग पुलिस नें फरार मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा, शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार का पोस्टर पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के इलाके में पुलिस ने चस्पा किया. साथ ही साथ आरोपियों को पकड़ने के लिए लुकआउट सर्कुलर और 10-10 हजार के इनाम की घोषणा की गई.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों की PLGA बटालियन नंबर 01 का शहरी नेटवर्क ध्वस्त, पुलिस ने दो सप्लायर्स को किया गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नक्सलियों की PLGA बटालियन नंबर 01 का शहरी नेटवर्क ध्वस्त, पुलिस ने दो सप्लायर्स को किया गिरफ्तार
भूपेश बघेल के बेटे से दुर्ग पुलिस ने की पूछताछ, असिस्टेंट प्रोफेसर पर अटैक मामले ने पकड़ा तूल 
CG News Deputy CM Arun Sao angry to officers in urban body review meeting
Next Article
CG News: ‘कोताही बर्दाश्त नहीं…’, डिप्टी सीएम साव ने किसे दे दी सख्त चेतावनी?
Close