विज्ञापन

Cash For FIR: सब्सिडी लोन के नाम पर लूटे गए 166 किसान, थाने में भी रक्षक निकले भक्षक, IG की दखल पर अब दर्ज हुआ FIR!

Durg Farmers: सब्सिडी लोन के नाम पर बैंक कर्मचारी और एजेंट के हाथों ठगे गए किसानों को पुलिस से उम्मीद थी कि वह आरोपियों को सलाखों के पीछे डालेगी, लेकिन रक्षक की जगह पुलिस भी भक्षक निकली. धमधा थाना प्रभारी ने रिश्वत लेकर भी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया. 

Cash For FIR: सब्सिडी लोन के नाम पर लूटे गए 166 किसान, थाने में भी रक्षक निकले भक्षक, IG की दखल पर अब दर्ज हुआ FIR!
AFTER IG'S INTERVENTION, FIR LODGED AGAINST ACCUSED WHO ROBBED 66 FARMERS IN THE NAME OF SUBSIDY LOANS, Durg, CG

Subsidy Loan Fraud Case: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सब्सिडी लोन के नाम पर धोखाधड़ी के शिकार उन किसानों की प्राथमिकी आईजी के दखल के बाद दर्ज कर ली गई है, जो एफआईआर दर्ज कराने के एवज में पैसे देकर थाना प्रभारी के धोखे के शिकार हुए थे. पीड़ितों से मामले में FIR दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी द्वारा 52 हजार रुपए की वसूले गए थे.

सब्सिडी लोन के नाम पर बैंक कर्मचारी और एजेंट के हाथों ठगे गए किसानों को पुलिस से उम्मीद थी कि वह आरोपियों को सलाखों के पीछे डालेगी, लेकिन रक्षक की जगह पुलिस भी भक्षक निकली. धमधा थाना प्रभारी ने रिश्वत लेकर भी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया. 

ये भी पढ़ें-Illegal Colony: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की दो टूक, बोले, 'मध्य प्रदेश में अवैध कॉलोनी बनी तो अधिकारी होंगे जिम्मेदार

सब्सिडी लोन के नाम पर कुल 166 किसानों के साथ की गई धोखाधड़ी

मामला जिले के धमधा का है, जहां सब्सिडी लोन के नाम पर कुल 166 किसानों के धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोप हैं कि एक निजी बैंक कर्मचारी की मदद से एक एजेंट ने किसानों को पशुपालन/डेयरी योजना के तहत 40 फीसदी सब्सिडी दिलाने के नाम पर निजी लोन दिला दिया था. 

FIR दर्ज करने के एवज मेंथाना प्रभारी ने किसानों से वसूले 52 हजार

अपने साथ हुए धोखेधड़ी की शिकायत लेकर जब पीड़ित किसान थाने पहुंचे तो आरोप है कि धमधा थाना प्रभारी ने FIR दर्ज करने के एवज में पीड़ित किसानों से 52 हजार रुपए वसूल लिए, लेकिन फिर भी पीड़ितों की शिकायत दर्ज नहीं की. हारकर किसान IG ऑफिस पहुंचे, तब जाकर सोमवार देर शाम धोखाधड़ी को लेकर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज किए गए.

ये भी पढ़ें-इंदौर में गहरी खाई में गिरी बस, 3 पैसेंजर की दर्दनाक मौत, सीएम ने जताया दुख, 2-2 लाख रुपए मुआवजे का किया ऐलान

सब्सिडी लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एजेंट और निजी बैंक कर्मचारी ने किसानों से कहा कि उन्हें पशुपालन योजना से लोन मिलेगा, जिसमें शुरुआती छह महीने में केवल किश्तें चुकानी होंगी और पांच साल बाद 40–50 प्रतिशत सब्सिडी काटकर बाकी राशि देनी होगी.

ये भी पढ़ें-Shastri Bridge: इंदौर में चूहों ने कुतर डाला पुल, अचानक ब्रिज के एक हिस्से में बन गया 5 फीट गड्ढा !

एजेंट ने पीड़ित किसानों को सब्सिडी लोन की जगह निजी लोन दिलाया 

गौरतलब है धमधा क्षेत्र के कुल 166 किसानों को साल 2024 में पशुपालन लोन के नाम पर ठगा गया था. किसानों ने बैंक कर्मचारी विकास सोनी और बैंक एजेंट मधु पटेल पर आरोप लगाया  है कि दोनों ने मिलकर सब्सिडी लोन धोखाधड़ी की साजिश रची थी, लेकिन सब्सिडी लोन की जगह उन्हें निजी लोन दिला दिया गया था.

सिक्योरिटी चार्ज के नाम पर किसानों से तीन-तीन ब्लैंक चेक ले लिए गए

पीड़ित किसानों ने बताया कि उन्होंने भरोसा करते हुए निजी बैंक से 5–10 लाख रुपए तक का लोन लिया था और बदले में आरोपियों ने लोन दिलाने के नाम पर उनसे 10 फीसदी पैसा कमीशन ले लिए. वहीं, बीमा के नाम पर उनके अकाउंट से 50 हजार रुपए भी ले लिए. इतना ही नहीं, सिक्योरिटी चार्ज के नाम पर किसानों से तीन-तीन ब्लैंक चेक भी लिए गए.

ये भी पढ़ें-'अवैध गतिविधियों के केंद्र बनते जा रहे हैं मदरसे', मौलाना के घर मिले नकली नोट के जखीरे के बाद कैलाश विजयवर्गीय

सिक्योरिटी चार्ज के लिए ब्लैंक चेक का इस्तेमाल कर आरोपियों ने किसानों के खातों में आए लोन के 30-40 राशि को अपने खातों में ट्रांसफर कर लिया. इससे 10 लाख का लोन किसानों को मिला 6–7 लाख, 5 लाख का लोन 3–3.5 लाख का पड़ा. शेष रकम आरोपियों ने हजम कर लिया. 

ये भी पढ़ें-नेशनल पार्क के बाहर वनकर्मियों ने छोड़ दिया मगरमच्छ, चहलकदमी करते हुए कॉलोनी पहुंचा, देख उड़े लोगों के होश!

बैंक से नोटिस मिला, तो पीड़ित किसानों के पैरों तले जमीन खिसक गई

रिपोर्ट कहती है कि किसानों को धोखे का एहसास तब हुआ, जब HDFC बैंक से ऋण चुकाने का नोटिस मिला. बैंक कर्मचारी और एजेंट्स के मुताबिक किसानों को सब्सिडी के बाद की राशि 5 साल बाद चुकानी थी, लेकिन बैंक ने 6 महीने के अंदर ही नोटिस भेज दिया, यह देखकर किसानों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

आरोपियों ने बैंक ऋण प्रक्रिया पूरी की, किसानों को बैंक जाने से रोका गया

किसानों ने बताया कि दोनों आरोपियों ने ही बैंक में उनके खाते खुलवाए और ऋण प्रक्रिया पूरी की, लेकिन उन्हें बैंक जाने से रोका गया. कई किसानों के घर जाकर ही उन्होंने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए. पूरे मामले में किसानों ने सितंबर 2024 में ही एसपी और आईजी से शिकायत की थी, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन मिला.

ये भी पढ़ें-जियोलॉजी प्रोफेसर ने सरेआम छात्रा को कॉलेज में किया KISS, हंगामे के बाद कैंपस में पिटा रंगीन मिजाज प्राध्यापक

NDTV ने सब्सिडी लोन के नाम पर किसानों के साथ हुई ठगी के मामले को पुरजोर तरीके से चैनल पर उठाया था और आरोपी थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उसने बातों को टाल दिया था, जिसके बाद कुछ ही दिनों बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया.

ये भी पढ़ें-दुनिया भर में हैं इस दुर्लभ बीमारी के 500 मरीज, MP में भी मिले चार, जिन्हें जवानी में आ रहा बुढ़ापा!

धमधा थाना प्रभारी ने आरोपियों पर FIR दर्ज करने के एवज में मांगे पैसे

किसानों के मुताबिक वो लगातार धमधा थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाते रहे, लेकिन दो महीने पहले थाना प्रभारी ने FIR दर्ज करने के एवज में 52 हजार रुपए मांगे. किसानों ने आपस में पैसे इकट्ठा थाना प्रभारी को इस उम्मीद में 52 हजार रुपए दिए कि उन्हें न्याय मिलेगा, लेकिन थाना प्रभारी ने पैसे लेने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ  FIR दर्ज नहीं किए.

IG ने एसपी दुर्ग को सौंपी जांच, आरोपियों पर जीरो में दर्ज हुआ FIR

किसानों ने IG रामगोपाल गर्ग को लिखे पत्र में थाना प्रभारी द्वारा FIR के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय पीड़ित किसानों को ही धमकाने लगे. मामले को गंभीरता से लेते हुए IG ने एसपी दुर्ग को जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलगांव थाना में आरोपियों के खिलाफ जीरो में FIR दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें-Bhopal Airport: एयरपोर्ट से लापता बेटी को पाकर खिलखिला उठे शकील मियां, CISF जवान की कर्तव्यनिष्ठा ने जीता दिल!

दो महीने पहले धमधा थाना प्रभारी ने FIR दर्ज करने के एवज में 52 हजार रुपए मांगे. किसानों ने पैसे इकट्ठा करके थाना प्रभारी को इस उम्मीद में 52 हजार रुपए दिए कि उन्हें न्याय मिलेगा, लेकिन थाना प्रभारी ने पैसे लेने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ  FIR दर्ज नहीं किए.

ये भी पढ़ें-50 साल से 33 रुपए प्रतिमाह पेंशन से बुजुर्ग विधवा लड़ रही है हक की लड़ाई, पैसा नहीं, खाते में आया सिर्फ तारीख!

एडिशनल एसपी बोले, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई टीम

एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि FIR दर्ज होने के बाद तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना की गई है. वहीं, थाना प्रभारी द्वारा लिए गए पैसों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच समिति गठित की जाएगी और एसपी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-एमपी में बेखौफ अपराधी, दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर किराना शॉप में लगा दी आग, बुरी तरह झुलसा दुकानदार!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close