विज्ञापन

प्रेमी के साथ मिलकर हेम कुमारी ने रची थी खौफनाक साजिश, किसी तरह बचा मंगेतर

Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मंगेतर का अपहरण कराने की साजिश रची. पुलिस ने युवती हेम कुमारी और उसके प्रेमी दुर्गेश साहू समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

प्रेमी के साथ मिलकर हेम कुमारी ने रची थी खौफनाक साजिश, किसी तरह बचा मंगेतर
सांकेतिक तस्वीर

Durg Crime: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर का अपहरण कराने के आरोप में पुलिस ने एक युवती और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है तथा एक आरोपी फरार है. 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जामुल थाना क्षेत्र में टोकेश साहू का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने हेम कुमारी साहू :25:, उसके कथित प्रेमी दुर्गेश साहू :22: और अमित वर्मा उर्फ राजा :23: को महाराष्ट्र के नागपुर शहर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हेम कुमारी छत्तीसगढ़ के खैरागढ़, दुर्गेश और अमित बेमेतरा जिले के निवासी हैं. तीनों नागपुर में रह रहे थे. 

ऐसे हुआ अपहरण 

उन्होंने बताया कि टोकेश के मित्र भूपेंद्र यादव ने पुलिस को सूचना दी कि 18 मार्च को जब वह रात लगभग 10.30 बजे अपने मित्र टोकेश साहू के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर घर जा रहा था तो जामुल क्षेत्र के बोगदा पुल के करीब एक कार में सवार कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया. 

यादव ने पुलिस को बताया कि कार के रूकते ही तीन—चार युवक उससे उतरे और उन्होंने टोकेश साहू की पिटाई शुरू कर दी. बाद में युवकों ने टोकेश का अपहरण कर लिया और उसे पड़ोसी बेमेतरा जिले ले गए. दूसरे दिन टोकेश किसी तरह उनके चुंगल से निकलने में कामयाब हो गया. 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यादव की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो अपहरण में उपयोग की गई कार के बारे में जानकारी मिली. कार की जानकारी के आधार पर पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर शहर से दुर्गेश साहू को पकड़ लिया.

ऐसे रची गई साजिश 

उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने दुर्गेश से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह हेम कुमारी से प्रेम करता है. हेम कुमारी की शादी टोकेश साहू के साथ तय हुयी थी लेकिन हेम कुमारी, टोकेश से शादी नहीं करना चाहती थी.
पुलिस ने बताया कि हेम कुमारी ने मंगेतर टोकेश साहू का बायोडाटा और फोटो अपने प्रेमी दुर्गेश साहू को दिया तथा दुर्गेश और हेम कुमारी ने टोकेश के अपहरण का षड़यंत्र रचा. 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की रात में दुर्गेश साहू अपने मित्र, अमित वर्मा और बंटी के साथ नागपुर से एक कार में सवार होकर जामुल स्थित बोगदा पुल पहुंचा और टोकेश का अपहरण कर लिया और उसे बेमेतरा ले गए. लेकिन इस बीच मौका मिलते ही टोकेश वहां से फरार हो गया. 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने टोकेश के अपहरण के आरोप में दुर्गेश साहू, अमित वर्मा और हेम कुमारी को नागपुर से रविवार को गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य आरोपी बंटी की तलाश की जा रही है. 

ये भी पढ़े:नीमच के जावद में सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे मोहन यादव, आज CM देंगे 295.69 करोड़ की योजनाओं की सौगात

ये भी पढ़े: RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी आरसीबी, मोहाली में बेंगलुरु के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम? जानें पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड आंकड़े


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close