Girls Attack Viral: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ लड़कियों ने मोहल्ले के लोगों पर अचानक एसिड और ब्लेड से हमला कर दिया. मामूली समझाइश के लिए शुरू हुई बातचीत देखते ही देखते हिंसा में बदल गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना ने मोहल्ले में दहशत फैला दी है.
मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई
दुर्ग के एक मोहल्ले में देर रात माहौल तब बिगड़ गया जब कुछ लड़कियां अचानक हाथ में बाथरूम में इस्तेमाल होने वाला एसिड लेकर बाहर निकलीं. बातचीत चल ही रही थी कि उन्होंने सीधे बाहर खड़े लोगों के चेहरों पर एसिड फेंक दिया. हमले की अचानक से लोग कुछ समझ ही नहीं पाए और चीख-पुकार मच गई.
ब्लेड से भी किए वार
एसिड फेंकने के बाद भी हमले नहीं रुके. लड़कियों ने ब्लेड निकालकर लोगों पर वार करने शुरू कर दिए. इस दौरान कई लोग गहरी चोटों से घायल हो गए. हमले का तरीका इतना तीखा था कि आसपास मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे.
समझाने पहुंचे थे मोहल्लेवासी
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि ये लड़कियां बीते दिनों से अनैतिक गतिविधियों में शामिल थीं. इसी बात को लेकर कुछ लोग उन्हें समझाने गए थे. बातचीत के बीच ही माहौल भड़क गया और लड़कियों ने अचानक हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- कार के नीचे आया 5 साल का मासूम – VIDEO; इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, चालक फरार
पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई
हादसा करीब सोमवार रात 9:30 बजे हुआ, जब कई लोग बाहर ही खड़े थे. एसिड फेंकने और ब्लेड से हमला करने की वजह से घटनास्थल पर अफरा-तफरी फैल गई. घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
5 आरोपी हिरासत में, दो बालिग शामिल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की. कुछ ही समय में पुलिस ने 2 बालिग लड़कियों सहित कुल 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है और घायलों के बयान भी दर्ज कर रही है.
ये भी पढ़ें- एमपी में बड़ा फैसला: अब जनता सीधे चुनेगी नगरपालिका अध्यक्ष, 'राइट टू रिकॉल' की अवधि बढ़ी