विज्ञापन

कार के नीचे आया 5 साल का मासूम – VIDEO; इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, चालक फरार

ग्वालियर में हुई एक खौफनाक Parking accident का CCTV Viral video सामने आया है, जिसमें 5 साल का बच्चा चलती कार के नीचे आ जाता है. चमत्कारिक रूप से Child hit by car हादसे में मासूम बच गया, जबकि आरोपी मोहित तोमर फरार है. पुलिस ने Hit and run case दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी.

कार के नीचे आया 5 साल का मासूम – VIDEO; इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, चालक फरार

Gwalior accident CCTV: 'जाको रखे साइयां... मार सके न कोय...' ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देखने को मिली, जिसने लोगों की सांसें रोक दीं. अपार्टमेंट की पार्किंग में खेल रहा 5 साल का मासूम अचानक कार के नीचे आ गया. वीडियो देख लोगों की चीखें निकल पड़ीं, लेकिन चमत्कारिक रूप से बच्चा बच गया. हादसे का पूरा मंजर सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दरअसल, ग्वालियर के किला गेट थाना क्षेत्र के कुमुद अपार्टमेंट का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है. फुटेज में दिखता है कि करीब 5 साल का बच्चा अचानक चलती कार के नीचे आ जाता है. मंजर इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग और अपार्टमेंट से बाहर आती महिला चीख उठती है.

महिला और लोगों की चीखें सुनकर लगा ब्रेक

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्चा अपार्टमेंट के बाहर खेल रहा था और धीरे-धीरे पार्किंग की तरफ बढ़ता है. इसी दौरान एक कार पार्किंग से निकलने लगती है और बच्चा सामने से टकराकर गाड़ी के नीचे चला जाता है. महिला और आसपास के लोग चिल्लाते हैं, तब ड्राइवर तुरंत ब्रेक लगा देता है.

बाल-बाल बचा 5 साल का मासूम 

कार रुकते ही लोग बच्चे को बाहर निकालते हैं और हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी बच्चा जिंदा और होश में दिखाई देता है. हालांकि उसे चोटें आईं, इसलिए परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए. बच्चे को सुरक्षित देखकर आसपास मौजूद लोग राहत की सांस लेते दिखे.

ये भी पढ़ें- एमपी में बड़ा फैसला: अब जनता सीधे चुनेगी नगरपालिका अध्यक्ष, 'राइट टू रिकॉल' की अवधि बढ़ी

आरोपी चालक हुआ फरार

कार चलाने वाले युवक की पहचान मोहित तोमर के रूप में हुई है. घटना के बाद वह मौके से गायब हो गया. बच्चे की दादी ने इस मामले की शिकायत किला गेट थाना पुलिस में दर्ज कराई है. पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

चौंकाने वाला हादसा, बड़ी अनहोनी टली

वीडियो यह साफ दिखाता है कि एक छोटा सा पल कैसे बड़ी दुर्घटना में बदल सकता था. गाड़ी के नीचे आए मासूम का बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और इसे लापरवाही की बड़ी मिसाल बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs SA 2nd ODI: मैच देखने के लिए बहाना पड़ेगा पसीना! 2km पैदल चलकर जाना पड़ेगा स्टेडियम, ऐसी है व्यवस्था

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close